Jaipur Galta Tirth जयपुर। उत्तरभारत की प्रमुख पीठ गलता तीर्थ के पवित्र कुंडों पर जनता का प्रवेश खोल दिया गया है। दो साल से अधिक समय बाद गलता तीर्थ के पवित्र कुण्डों को चैत्र शुक्ल एकादशी भक्तों के लिए खोला गया। फिलहाल भक्त पवित्र कुंडों का आचमन कर सकेंगे। Jaipur Galta Tirth Public Entrance इससे पहले स्वामी अवधेशाचार्य ने मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना करवाई। इसके बाद गोपाल (जनाना) कुंड को भक्तों के लिए खोल दिया गया है।
गलता तीर्थ के महंत स्वामी अवधेशाचार्य ने बताया कि पहले चरण में गोपाल (जनाना) कुंड को खोला गया। हालांकि अभी स्नान व पूजा—तर्पण आदि पर पाबंदी रहेगी। गलता तीर्थ के पवित्र कुण्डों को आगन्तुकों के लिए क्रमबद्ध तरीके से खोलने का निर्णय लिया। तीन चरणों में परिस्थिति अनुसार लोगों के प्रवेश के लिए इन कुंडों को खोला जाएगा। युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि गलताजी परिसर में घाट की गूणी होकर आने वाले सड़क मार्ग से ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। गलता गेट से आने वाले घाटी मार्ग से गलता जी में प्रवेश पूर्णतया निषेध रहेगा।