29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जयपुर में गणेशजी पीने लगे दूध तो रात को ही उमड़ पड़े लोग, भक्तों ने चम्मच से पिलाया दूध

Ganesha drink Milk: शहर में दुर्गापुरा के अर्जुन नगर स्थित तारकेश्वर शिवालय में रात को गणेशजी के दूध पीने की सूचना से लोग उमड़ पड़े। मंदिर में मध्यरात्रि तक गणेशजी को दूध पिलाने के लिए लोगों में होड़ सी मची रही।

Google source verification

जयपुर। शहर में दुर्गापुरा के अर्जुन नगर स्थित तारकेश्वर शिवालय में रात को गणेशजी के दूध पीने की सूचना से लोग उमड़ पड़े। मंदिर में मध्यरात्रि तक गणेशजी को दूध पिलाने के लिए लोगों में होड़ सी मची रही। लोग चम्मच से गणेशजी को दूध पिलाते नजर आए। सूचना मिलने पर आसपास की कॉलोनियों के लोग भी गणेशजी को दूध पिलाने पहुंचे। लोगों में रविवार अलसुबह तक भी गणेशजी के दूध पीने का कौतूहल बना रहा।

गणेशजी के दूध पीने की घटना को लेकर सुबह भी लोग मंदिर पहुंचे। घरों से दूध लेकर मंदिर पहुंचे लोगों ने सुबह भी गणेशजी को दूध पिलाया। लोग गणेशजी के दूध पीने की घटना को किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे है। दूध पिलाने के बाद लोग गणेशजी महाराज को प्रार्थना करते भी नजर आ रहे है। गणेशजी के दूध पीने की सूचना मिलते ही आसपास की कॉलोनियों के लोग भी दूध लेकर शिवालय पहुंच रहे है। हालांकि सुबह भीड़ जरूर नजर नहीं आई।

आस्था का ज्वार फूटा
आपको बतादें तक गुलाबी नगर में कुछ साल पहले भी इसी तरह गणेशजी के दूध पीने की आस्था का ज्वार फूटा था। तब भी गणेशजी को दूध पिलाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी।