
Jaipur Government Engineering College
राजधानी जयपुर के एकमात्र सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज को अब सरकार सांगानेर में शिफ्ट करेगी। इसके लिए जमीन तलाशना शुरू कर दी है। तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसके लिए जेडीए को पत्र भी लिखा है। कॉलेज निर्माण के लिए सांगानेर में 30 एकड़ जमीन देखी जा रही है। इससे पहले इस कॉलेज को सरकार दूदू विधानसभा में शिफ्ट करने की तैयारी कर रही थी। वहां जमीन भी तलाश ली गई थी, लेकिन छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद सरकार बैकफुट पर आई है।
गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार ने दो साल पहले जयपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज शुरू करने की घोषणा बजट में की थी। इसके लिए सौ करोड़ के बजट का भी प्रावधान तय किया था।
दो साल पहले कॉलेज का संचालन खेतान पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर से शुरू किया गया था। पहले कॉलेज भवन का निर्माण खेतान पॉलिटेक्निक संस्थान परिसर में ही होना था, लेकिन बाद में तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से तर्क दिया गया कि कॉलेज के लिए करीब ढाई एकड़ जमीन स्वीकृत की गई है। ऐसे में इंजीनियरिंग कॉलेज को खेतान पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर की कम जगह में बनाना संभव नहीं है। पिछले दो साल से इंजीनियरिंग कॉलेज विवादों में ही उलझा रहा है। इस बीच अभी तक कॉलेज भवन नहीं बन पाया।
सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज को दूदू विधानसभा क्षेत्र में शिट करने के मामले को राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद कॉलेज छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया। दरअसल, राजधानी होने के बाद भी जयपुर में एक भी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं था। जबकि राज्य के कई जिलों में सरकारी कॉलेज हैं। जयपुर में निजी कॉलेजों की संया अधिक है।
Published on:
20 Apr 2025 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
