
जयपुर की सफाई देखने सड़क पर निकले अफसर
जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने सोमवार को निगम के अफसर सड़क पर उतरे। आयुक्त महेन्द्र सोनी ने मानसरोवर जोन के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सफाई व्यवस्था देखी। जहां गंदगी मिली, वहां मौके पर ही कार्मिकों को बुलाकर सफाई करवाई।
आयुक्त ने सफाई व्यवस्था में कोताई व लापरवाही बरतने वाले कार्यवाहक जमादार रामलखन और वार्ड सफाई निरीक्षक दिनेश को 17 सीसी-ए के तहत चार्जशीट और मुख्य सफाई निरीक्षक मानसरोवर जोन महेश को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कार्मिकों को निर्देश दिये कि सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
यह भी पढ़े : सावधान... खतरों से भरी है जयपुर की ये वीवीआईपी रोड, हो सकता है बड़ा हादसा!
सफाई व्यवस्था का जायजा लिया
आयुक्त महेन्द्र सोनी ने मानसरोवर जोन के द्रव्यवती नदी पुलिया, पटेल मार्ग एवं परमहंस मार्ग वार्ड नं. 76, मोडल स्कूल, सिटी पार्क, वी.टी. रोड़, वार्ड नं. 72 होटल गोल्डन लीक, न्यू सांगानेर रोड़, सर्विस रोड़, वार्ड नं. 69, बालकनाथ मंदिर, बाबुल पैराडाइज तथा वार्ड संख्या 79, त्रिवेणी पुलिया पर निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जिन वार्डो में कचरे एवं गंदगी के ढेर पाये जाने पर तुरन्त साफ-सफाई करने के लिए संबंधित सफाई निरीक्षक एवं वार्ड सफाई निरीक्षक को निर्देश देकर तत्काल सफाई करवाई गई। इस दौरान उपायुक्त स्वास्थ्य मुकेश कुमार मूड, उपायुक्त मानसरोवर जोन मुकेश कुमार सहित जोन के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षण एवं स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित रहे।
Published on:
06 Feb 2023 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
