ग्रेटर नगर निगम के झोटवाड़ा जोन में शुक्रवार को सतर्कता शाखा के दस्ते ने कार्रवाई की। गांधी पथ स्थित डॉ. हबीब मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कराया। यहां सडक़ सीमा पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखे थे।
मोती नगर पश्चिम विकास समिति के पदाधिकारी सडक़ सीमा में अतिक्रमण की लगातार शिकायत कर रहे थे। समिति के सचिव दीपक जोशी ने बताया कि नक्शे में यह सडक़ 60 फीट की है। लेकिन, अतिक्रमण होने की वजह से आवाजाही में दिक्कत हो रही थी। कार्रवाई के दौरान एक दो लोगों ने विरोध भी किया।