18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र नहीं हो पाया कचरा डिपो फ्री, ये है अड़ंगा

नगर निगम ग्रेटर अभी तक कचरा डिपो मुक्त नहीं हो पाया है। नवंबर में हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक में शहर को डिपो फ्री करने का फैसला हुआ था, लेकिन संसाधनों की कमी होने की वजह से इस दिशा में काम शुरू नहीं हो पाया है। इसका नतीजा सामने आया है कि हूपर आने के बावजूद सड़कों पर कचरा फैला दिखाई दे रहा है।

Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Mar 13, 2023

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर अभी तक कचरा डिपो मुक्त नहीं हो पाया है। नवंबर में हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक में शहर को डिपो फ्री करने का फैसला हुआ था, लेकिन संसाधनों की कमी होने की वजह से इस दिशा में काम शुरू नहीं हो पाया है। इसका नतीजा सामने आया है कि हूपर आने के बावजूद सड़कों पर कचरा फैला दिखाई दे रहा है। हैरिटेज नगर निगम ने इस दिशा में काम किया था। कुछ हद तक सफलता भी मिली। हैरिटेज ने जयपुर शहर की मुख्य सड़कों के साथ कई अंदरूनी इलाकों में कचरा डिपो हटाए। मगर ग्रेटर में यह सपना ही नजर आ रहा है। यही नहीं सड़क पर कचरा रोकने के लिए मशीन टू मशीन कचरे को ट्रांसफर करने की योजना को भी निगम प्रशासन अमलीजामा नहीं पहना सका है।

इस वजह से अटका काम

नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में सात जोन हैं। मगर दो जोन मालवीय नगर और मुरलीपुरा में ही फिलहाल डोर टू डोर कचरा संग्रहण का ठेका हो पाया है। शेष जगहों पर नगर निगम अपने स्तर पर कचरा कलेक्ट करवा रहा है। हालांकि संसाधनों की कमी के चलते कई इलाकों में दो से तीन दिन में एक बार हूपर आ रहा है, जिसके चलते लोग इन डिपो पर कचरा डाल रहे हैं। उधर जगतपुरा और मानसरोवर जोन में डोर टू डोर कचरा संग्रहण का ठेका देने की तैयारी है। मगर टेंडर प्रक्रिया में देरी के चलते राज्य सरकार को शिथिलन के लिए प्रस्ताव भिजवाया गया है।

सर्वेक्षण में भी नंबर

स्वच्छता सर्वेक्षण के नए प्रावधानों में शहर को कंटेनर फ्री करने की शर्त भी है। यह काम होने से भी जयपुर की रैंकिंग में सुधार होगा। .घर-घर से कचरा एकत्र करने शहरभर में निगम के हूपर चल रहे हैं, ऐसे में कचरा डालने के लिए जगह-जगह रखे गए कंटेनर की अब उपयोगिता कम रह गई है। हालांकि ग्रेटर को इस मद में नंबर मिलने के आसार कम नजर आ रहे हैं।