
जयपुर। गुरु पूर्णिमा ( guru purnima ) के अवसर पर शिवयोग की ओर से मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दुर्गापुरा में टोंक रोड स्थित राजस्थान कृषि शोध संस्थान के एसएआईएम सभागार में मंगलवार की शाम 5.30 बजे से 7.30 बजे तक सत्संग व मेडिटेशन का विशेष सत्र आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम में डॉ अवधूत शिवानंद अपनी वाणी में लोगों को गुरु की महिमा और शिवयोग के फायदों से अवगत कराएंगे। भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य परंपरा का विशेष महत्व है।
डॉ अवधूत शिवानंद शिवयोग परंपरा के महान सिद्ध हैं, उनके अनुसार जब तक गुरु कृपा होने के बाद ही इंसान में आध्यात्मिक उन्नति होती है। इसके अलावा भारत का सनातन व शिवयोग कोई ढकोसला नहीं है।
भारत देश के वेद, ग्रन्थ व शास्त्र और उनके सभी सिद्धांत विज्ञान पर आधारित हैं। अगर हम अपने बच्चों को यह बताएंगे कि हमारा धर्म पूर्णत विज्ञान है तो वो हम पर गर्व करेंगे।
उन्होंने कहा कि हरेक इंसान का जन्म लेने का अपना उद्देश्य होता है, जिसे पूरा करने के लिए उसे पूरी जिंदगी मिलती है। लेकिन जन्म लेने के बाद अकसर हम भूल जाते हैं कि हमने मानव जन्म क्यों लिया है और इधर-उधर के प्रपंचों में अपनी जिंदगी बिता देते हैं।
Published on:
15 Jul 2019 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
