6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में झमाझम बारिश से मकान गिरा, कवर नगर में दीवार भरभराकर गिरी, सीकर रोड पर फंसी बस

जयपुर में शनिवार 29 जुलाई को झमाझम बारिश हो रही है। इस तेज बारिश में एक मकान भरभराकर गिर गया है। मलबे में 7 लोगों के दबे होने की सूचना है। जिन्हे बचा लिया गया है। साथ ही कवर नगर में दीवार भरभराकर गिरी, सीकर रोड पर बस फंसी।

2 min read
Google source verification
jaipur_heavy_rain.jpg

तेज बारिश से मकान भरभराकर गिरा

जयपुर में शनिवार 29 जुलाई को झमाझम बारिश हो रही है। सुबह तीन बजे जयपुर में बारिश हो रही है। और अभी भी बारिश जारी है। इस तेज बारिश में एक मकान भरभराकर गिर गया है। मलबे में 7 लोगों के दबे होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि जयपुर के भट्टा बस्ती इलाके में यह दुर्घटना हुई है। मौके पर लोग मदद कर रहे हैं। पुलिस को सूचना दी गई है। सूचना पर सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंच गई है। और जनता की मदद से मकान के मलबे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि मलबे से सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इसके बावजूद टीम मलबे में तलाशी कर रही है कोई और इसकी चपेट में तो नहीं आ गया है।

अभी तक की सूचना में सब कंट्रोल में है...

राजस्थान में मानसून पूरे शबाब पर है। राजधानी जयपुर में लगातार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। शुक्रवार रातभर अलग-अलग जगहों पर बारिश के चलते जलजमाव के हालात हो गए हैं। जयपुर में बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से मुहर्रम मनाने वाले लोगों को दिक्कत महसूस हो रही है। जिला प्रशासन अलर्ट है। किसी भी दुर्घटना के लिए जिला प्रशासन पहले से तैयारियां कर रखी है। बावजूद इसके अलसुबह जयपुर में तेज बारिश में मकान गिराने की दुर्घटना घटित हो गई है। अभी तक की सूचना में सब कंट्रोल में है।

जयपुर में सीकर रोड पर यात्रियों से भरी बस फंसी

जयपुर में बारिश से जनजीवन थमा सा गया है। बारिश की वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। सीकर रोड पर यात्रियों से भरी बस फंस गई। बस के 25 यात्रियों को रेस्क्यू किया। वहीं अंबाबाड़ी में नाले में कार सवार फंसा। जिसे सिविल डिफेंस टीम ने बचाया। जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में कवर नगर में सरकारी कॉलेज की करीब 80 फीट की दीवार भरभराकर गिर गई।