9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Heavy Rain: जयपुर में तेज बारिश ने सिस्टम की खोली पोल… जमीन में धंस गई गाड़ियां, अब अति भारी बारिश का अलर्ट

Jaipur Rain Alert: जयपुर शहर में हुई बारिश से लोगों को राहत तो मिली लेकिन कुछ ही देर में बारिश आफत बन गई।

3 min read
Google source verification
jaipur rain news

Photo- Patrika

Jaipur Very Heavy Rain Alert: राजधानी में मेघ मेहरबान हैं। शुक्रवार सुबह से शाम तक बारिश के बाद मौसम खुशनुमा होने से पर्यटन स्थलों पर भीड़ रही। झालाना की पहाडी से नाहरगढ तक बादलों की आवाजाही का नजारा देखने लायक रहा। बीते 24 घंटे में शहर के तापमान में 6.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शनिवार को राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश जारी रहने और 22-23 जून को भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग में पुनः कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर का 42.8 डिग्री, जैसलमेर का 413 डिग्री दर्ज किया गया।

शहर में हुई बारिश से लोगों को राहत तो मिली लेकिन कुछ ही देर में बारिश आफत बन गई। जलभराव के कारण जगह-जगह जाम के हालात बन गए। टोंक फाटक पुलिया के नीचे चार-चार फीट तक पानी भरने से जाम लग गया। दोपहर एक से लेकर दोपहर तीन बजे तक वाहन चालकों को परेशान होना पड़ा। मोती डूंगरी रोड पर भी यही हालात दिखे। सीकर रोड, सोडाला, दिल्ली रोड, वैशाली नगर, मानसरोवर में भी जलभराव से दिक्कत हुई।

गंगा जमुना पेट्रोल पंप के पास सड़क में गड्ढा हो गया। जेडीए अधिकारी मौके पर पहुंचे। टीएन मिश्रा से गंगा जमुना पेट्रोल पप तक का रास्ता बंद कर दिया। जेईएन राहुल मित्तल ने बताया कि गैस कपनी के काम की वजह से ड्रेनेज बॉक्स डैमेज हो गया था। उसको सही करवाया जा रहा है।

बरकत नगर-विस्तार और मूर्तिकला कॉलोनी में पुरानी सड़क को तोड़ा जा रहा है। स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं, फिर भी ग्रेटर निगम के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। वार्ड 70 के अरिहंत पार्क में बारिश के दौरान ढाई से तीन फीट तक पानी भर गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई जगह तो मिट्टी धंस गई। इससे हादसा होने का अंदेशा बना रहता है।

चारों ओर पानी ही पानी

पृथ्वीराज नगर-उत्तर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गईं। घरों के चारों ओर पानी भर गया। मुख्य सड़कों पर पानी भरने से आवाजाही में दिक्कत हुई। इसी तरह खाली प्लॉट में भी बारिश का पानी जमा हो गया।

जमीन में धंस गई गाड़ियां

मुहाना मंडी रोड पर तो गाड़ियां चार फीट जमीन में चली गईं। यहां जेडीए की पीएचई शाखा कछुआ गति से सीवर लाइन डाल रही है। बरसात में मिट्टी बह गई। सड़क पर खड़ी छह गाड़ियां धंस गईं। लोगों ने अपने स्तर पर गाड़ियों को निकाला। एक्सईएन दिलीप लाबा ने बताया कि सड़क वाहन चल सकें, इसकी व्यवस्था शनिवार शाम तक कर देंगे।

घाट की गूणी को खोद कर छोड़ा

बारिश के बीच घाट की गूणी को खोद कर छोड़ दिया है। इससे गुणी में फिर से जाम लगने लग गया। वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है, वहीं दुर्घटना का डर भी बना हुआ है। जलदाय विभाग की ओर से गुणी में ट्रांसपोर्ट नगर से जग्गा की बावड़ी तक पेयजल लाइन डाली जा रही है। लाइन डालने के लिए 8-10 दिन से गूणी को खोद कर छोड़ दिया है। जहां खुदाई की है, वहां बड़े-बड़े पत्थर पड़े हैं। बारिश के दौरान गूणी में पानी का तेज बहाव होता है, जिससे ये पत्थर व गड्ढे लोगों को नजर नहीं आते। इससे दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है।

कहां कितनी बारिश

बीते 24 घंटे में अजमेर में 20.8 भीलवाड़ा में 31.8, वनस्थली में 67, जयपुर में 25.9, कोटा में 145, करौली में 166, दौसा में 30 एमएम बारिश दर्ज की गई। जयपुर जिले के चाकसू में 148, माधोराजपुरा में 122, कोटखावदा में 110, फागी में 106, नादौती में 108, करौली में 83 एमएम बारिश हुई है। वहीं, बारां 81, अटरू 121, शाहाबाद 164, किशनगंज 124 मिमी बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें : मूसलाधार बारिश के बाद मौसम विभाग ने दिया Orange Alert, अगले 2 घंटे में राजस्थान के इन 4 जिलों में मेघगर्जन के साथ होगी भारी बारिश