11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather Prediction: मूसलाधार बारिश के बाद मौसम विभाग ने दिया Orange Alert, अगले 2 घंटे में मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की आई चेतावनी

IMD Double Alert: मौसम विभाग ने सुबह-सुबह अगले 2 घंटे के लिए डबल अलेर्ट जारी किया। जिसमें 10 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट दिया है।

2 min read
Google source verification

मौसम की AI जनरेटेड तस्वीर

Heavy Rain In Rajasthan: जयपुर सहित पूरे प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को प्रदेश में जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, बारां, बूदी, चित्तौड़गढ़, दौसा सहित एक दर्जन से अधिक जिलों में तेज बारिश हुई। इसके बाद ही मौसम विभाग ने सुबह-सुबह अगले 2 घंटे के लिए डबल अलेर्ट जारी किया। जिसमें 10 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट दिया है।

इन जिलों में आया डबल अलर्ट

ऑरेंज अलर्ट:- राजस्थान के पाली, जोधपुर, जालौर, अजमेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और एक दो दौर भारी बारिश, आकाशीय बिजली, तेज अंधड़ चलने की संभावना है। ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

येलो अलर्ट:- वहीं चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बारां, कोटा, टोंक, नागौर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश, आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Rain: अगले 180 मिनट में इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने ‘ऑरेंज और येलो’ किया जारी

मूसलाधार बारिश ने किया ऐसा हाल

जगह-जगह जलभराव होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। तापमान में भी छह डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। कोटा संभाग में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर है। यहां कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 6229 क्यूसेक पानी की निकासी की गई है। वहीं राणाप्रताप सागर भी छलकने को तैयार है। शाहबाद में छह इंच बारिश से पलको नदी पूरे उफान पर है और इससे देवरी कस्बा दो हिस्सों में बंट गया है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जिससे पूरे क्षेत्र में मौसम प्रणाली सक्रिय बनी हुई है। इसके साथ ही झारखंड के ऊपर एक वेल मार्क्ड लो प्रेशर एरिया(अवदाब क्षेत्र) स्थित है, जो धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना जताई गई है।

6° गिरा जयपुर का पारा

शनिवार को राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश जारी रहने और 22-23 जून को भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग में पुन: कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।जयपुर के तापमान में 6.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर का 42.8 डिग्री, जैसलमेर का 41.3 डिग्री दर्ज किया गया।

कहां-कितनी बारिश

बीते 24 घंटे में
अजमेर में 20.8,
भीलवाड़ा में 31.8,
वनस्थली में 67,
जयपुर में 25.9,
कोटा में 14.5,
करौली में 166,
दौसा में 30 एमएम बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें : Very Heavy Rain Warning: राजस्थान में सुबह-सुबह शुरू हुई बारिश, IMD ने इन जिलों में दे दी अति भारी बारिश की चेतावनी


जयपुर जिले के चाकसू में 148,
माधोराजपुरा में 122,
कोटखावदा में 110,
फागी में 106,
नादौती में 108,
करौली में 83 एमएम बारिश हुई है। वहीं,
बारां - 81,
अटरू - 121,
शाहाबाद - 164,
किशनगंज - 124 मिमी बारिश दर्ज की गई।