17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Very Heavy Rain Warning: राजस्थान में सुबह-सुबह शुरू हुई बारिश, IMD ने इन जिलों में दे दी अति भारी बारिश की चेतावनी

Kota Mausam: कोटा में 9 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली। मूसलाधार बारिश से अंडरपास, पुलिया में आवागमन प्रभावित रहा और सड़कों समेत निचले क्षेत्रों में पानी भर गया।

कोटा

Akshita Deora

Jun 20, 2025

मौसम की AI जनरेटेड तस्वीर

Today Weather: राजस्थान के कई जिलों समेत कोटा जिले में सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। गुरुवार को भी हाड़ौती अंचल में मानसून सक्रिय रहा। शुरुआती बारिश ने मौसम खुशगवार बना दिया। कोटा समेत पूरे हाड़ौती में बारिश हुई। कोटा में पूरे दिन आसमान से रिमझिम बारिश होती रही। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

कहां-कितनी बारिश

कोटा जिले के रामगंजमंडी कस्बे में दो घंटे में सर्वाधिक 98 एमएम (करीब चार इंच),

सांगोद में 65 एमएम बारिश

बूंदी जिले के नैनवां में 91 एमएम,

झालावाड़ के झालरापाटन में 82 एमएम

और बारां जिले के भंवरगढ़ में 45 एमएम

कोटा में 4.6 एमएम

रामगंजमंडी में करीब चार इंच बारिश दर्ज की गई।

कोटा शहर में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। दिनभर रिमझिम होती रही। अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया। कोटा में 9 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली। मूसलाधार बारिश से अंडरपास, पुलिया में आवागमन प्रभावित रहा और सड़कों समेत निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। रामगंजमंडी में जून माह में अब तक आठ इंच बारिश हो चुकी है।

आकाशीय बिजली गिरने से गाय और भैंस की मौत

चैनपुरिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय और एक भैंस की मौत हो गई। अधिकतम 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया। झालावाड़ जिले में दोपहर बाद बारिश से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के निचले इलाकों में पानी भर गया। झालरापाटन में सर्वाधिक 82 एमएम, झालावाड़ में 69 एमएम बारिश दर्ज की गई। हवा में आर्द्रता 60 तक पहुंच गई।

यह भी पढ़ें : 24 घंटे में शुरू होगी भारी बारिश, अगले 3 दिन येलो अलर्ट जारी, लो-प्रेशर एरिया से राजस्थान में एक्टिव रहेगा मानसून

अति भारी बारिश का आया अलर्ट

20 जून को कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ जिले और आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी और अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी प्रकार जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग के भी कुछ भागों में बारिश होने की प्रबल संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर पूर्वी भागों के छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : Monsoon Rain: मानसून की पहली बारिश में आई कोटा बैराज से बड़ी खुशखबरी, खोल दिया 1 गेट, देखें वीडियो