
राजधानी जयपुर में रविवार देर रात कुछ इलाकों में बारिश हुई। रात करीब 12 बजे शहर के अजमेर रोड, वैशाली नगर, खातीपुरा, सोडाला क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। इससे पहले सुबह से मौसम साफ रहा और दिन में धूप निकली।
राजधानी जयपुर में 22 अगस्त तक मौसम साफ रहेगा। इसके बाद मानसून सक्रिय होगा। ऐसे में आगामी चार दिन बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। इस बीच बूंदाबादी हो सकती है।
मौसम केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर स्थित है। ऐसे में पूर्वी राजस्थान के भी अधिकतर भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने आएगी। कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में 24-25 अगस्त से पुनः भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की आशंका है।
इस बार मानसून के दौरान जयपुर में बारिश ने ऑल टाइम रेकॉर्ड तोड़ दिए। एक जून से 15 अगस्त तक 75 दिन में राजधानी में 1040 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह आंकड़ा जयपुर में अभी तक का सबसे अधिक बारिश का है। साल 1981 में जयपुर में 19 जुलाई को बाढ़ आई थी। उस साल भी इन्हीं 75 दिनों में 698.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी।
Updated on:
23 Oct 2024 01:48 pm
Published on:
19 Aug 2024 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
