
Hostel Students Vandalize Hotel
Hostel Students Vandalize Hotel : जयपुर। राजधानी जयपुर में गुंडागर्दी इस कदर बढ़ गई है कि आए दिन होटलों में तोडफ़ोड़ के मामले सामने आ रहे हैं। सिंधी कैंप बस स्टैंड के नजदीक एक होटल-रेस्टोरेंट संचालक को डिस्काउंट नहीं देना भारी पड़ गया। उसे बकायदा धमकी दी गई कि अगर खाने में डिस्काउंट नहीं दिया तो हम हमारे हिसाब से डिस्काउंट ले लेंगे। तीन दिन पहले दी गई इस धमकी के बाद आज सुबह करीब छह बजे बवाल हो गया।
यह भी पढ़ें : जमीन विवाद : हमले में एक भाई की मौत व दूसरा घायल
होटल में नीचे से लेकर ऊपर तक तोडफ़ोड़ कर दी गई और करीब पचास हजार रुपए गल्ले से लूट लिए गए। होटल स्टाफ के साथ भी मारपीट की गई। अब पीडि़त पक्ष सिंधी कैंप थाने पहु ंचा है। रेस्टोरेंट और होटल के मालिक सन्नी ने बताया कि तीन चार दिन पहले हमारे दूसरे होटल पर भी पत्थरबाजी की गई थी। वहां पर भी डिस्काउंट मांगने के लिए नजदीक ही स्थित होस्टल के छात्र आए थे। उसके बाद यहां आए और कहा कि हमें खाने पीने में भारी डिस्काउंट चाहिए। सन्नी ने कहा कि हमने इनकार कर दिया तो उन्होंने धमकाया, 'हम डिस्काउंट तो लेकर ही रहेंगे।'
यह भी पढ़ें : रंजिश के चलते परिवार का हुक्का-पानी किया बंद
आज सुबह करीब छह बजे होस्टल के छात्र आए। आते ही मेन गेट पर स्थित एमसीबी को ट्रिप कर दिया और लाइट बंद कर दी। इसके बाद टीवी, फ्रीज, कमरों में शीशे, खाने पीने का सामान, किचन, सीढिय़ां सहित सभी जगह तोडफ़ोड़ कर दी। कमरों में घुसकर होटल स्टाफ के परिजनों को धमकाया। होटल स्टाफ के साथ मारपीट भी की। गल्ले में रखे करीब पचास हजार रुपए भी लूट लिए। पहले भी पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस एक्शन लेती है, लेकिन उसके बाद भी होस्टल के छात्रों की इलाके में दबंगई जारी है। सभी होटल और रेस्टोरेंट संचालक इनसे परेशान हैं।
Published on:
20 Dec 2023 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
