
जयपुर। गलता गेट थाना इलाके में रविवार देर रात एक व्यक्ति ने गृह क्लेश के चलते अपनी पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के परिजनों ने थाने में आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। घटना के बाद से पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। कई नजदीकियों से पुलिस पूछताछ तक कर चुकी है।
आरोपित मूल रूप से मांट तहसील, जिला मथुरा का रहने वाला है और बीते 20 साल से यहीं पर रह रहा था। घर में तीन बच्चे भी हैं। मृतका की बहन तरन्नुम की मानें तो तबस्सुम ने एसएमएस में पूरी घटना का जिक्र किया। उसके अनुसार पति ने सो रही पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी थी। इसके बाद उसने दरवाजा बंद कर दिया था और खुद बाहर बैठ गया था।
आरोपित नशे का आदी
पुलिस ने बताया कि मृतका का पति हसनैन नगीनों का काम करता था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपित नशे का आदी था और आए दिन अपनी पत्नी से मारपीट करता था। मृतका के भाई इरशाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार मृतका तबस्सुम (30) पत्नी हसनैन गिरवर नगर नाग तलाई में रह रहे थे। परिजनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि रविवार को करीब पांच बजे दोनों में झगड़ा हुआ था। उसके बाद आरोपित घर से चला गया था। रात करीब नौ बजे वापस आते ही उसने पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।
आग लगा कपडे से ढका
मृतका की बहन जब बहन से मिलने आई तो तबस्सुम जमीन पर पड़ी और आरोपित ने उसे कपड़े से ढक रखा था। इसके बाद परिजनों के साथ मिलकर पीडि़ता को लेकर सभी एसएमएस अस्पताल पहुंचे। वहां पीडि़ता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
आए दिन होता झगड़ा
स्थानीय लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि दोनों में आए दिन झगड़ा होता है। शाम को रोज शराब पीना आरापित की आदत में शुमार था। कई बार तो पड़ोसियों को बीच-बचाव करने के लिए जाना पड़ता था। तीनों बच्चों की भी आरोपित कई बार पिटाई कर देता था।
Published on:
02 Oct 2017 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
