25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मसार : पत्नी के आग लगा दरवाजा बंद कर बाहर बैठ गया पति

शराब के नशे में आए दिन करता था पत्नी से मारपीट

2 min read
Google source verification
murder news

जयपुर। गलता गेट थाना इलाके में रविवार देर रात एक व्यक्ति ने गृह क्लेश के चलते अपनी पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के परिजनों ने थाने में आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। घटना के बाद से पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। कई नजदीकियों से पुलिस पूछताछ तक कर चुकी है।

यह भी पढें :जेडीए जमीन लेने पर अड़ा, सरकार ने नहीं ली सुध, भूमि पुत्रों ने खुद को जमीन में गाड़ा

आरोपित मूल रूप से मांट तहसील, जिला मथुरा का रहने वाला है और बीते 20 साल से यहीं पर रह रहा था। घर में तीन बच्चे भी हैं। मृतका की बहन तरन्नुम की मानें तो तबस्सुम ने एसएमएस में पूरी घटना का जिक्र किया। उसके अनुसार पति ने सो रही पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी थी। इसके बाद उसने दरवाजा बंद कर दिया था और खुद बाहर बैठ गया था।

यह भी पढें :पायलट मंगलवार से हाड़ौती में शुरू करेंगे किसान न्याय पदयात्रा


आरोपित नशे का आदी
पुलिस ने बताया कि मृतका का पति हसनैन नगीनों का काम करता था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपित नशे का आदी था और आए दिन अपनी पत्नी से मारपीट करता था। मृतका के भाई इरशाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार मृतका तबस्सुम (30) पत्नी हसनैन गिरवर नगर नाग तलाई में रह रहे थे। परिजनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि रविवार को करीब पांच बजे दोनों में झगड़ा हुआ था। उसके बाद आरोपित घर से चला गया था। रात करीब नौ बजे वापस आते ही उसने पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।

यह भी पढें :निम्स यूनिवर्सिटी चेयरमैन ने पत्नी-पुत्र के खिलाफ दर्ज कराया गबन का मामला

आग लगा कपडे से ढका
मृतका की बहन जब बहन से मिलने आई तो तबस्सुम जमीन पर पड़ी और आरोपित ने उसे कपड़े से ढक रखा था। इसके बाद परिजनों के साथ मिलकर पीडि़ता को लेकर सभी एसएमएस अस्पताल पहुंचे। वहां पीडि़ता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढें :कांग्रेस मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र से शुरू करेगी भाजपा की घेराबंदी

आए दिन होता झगड़ा

स्थानीय लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि दोनों में आए दिन झगड़ा होता है। शाम को रोज शराब पीना आरापित की आदत में शुमार था। कई बार तो पड़ोसियों को बीच-बचाव करने के लिए जाना पड़ता था। तीनों बच्चों की भी आरोपित कई बार पिटाई कर देता था।