
फोटो- दिनेश डाबी
IIFA Silver Jubilee 2025 : राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर में इस साल का IIFA अवॉर्ड्स भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है। नोवोटल ऑडिटोरियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बॉलीवुड के दिग्गज सितारे कार्तिक आर्यन, करण जौहर, माधुरी दीक्षित, बॉबी देओल, करीना कपूर और कृति सेनन जैसे कलाकार इस समारोह में शामिल हुए। इस प्रेस कांफ्रेंस में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की धरती सिनेमा के लिए स्वर्ग है। हम तो भाग्यशाली हैं कि IIFA जयपुर में हो रहा है। यह सिर्फ अवॉर्ड समारोह नहीं, बल्कि सिनेमा और संस्कृति के वैश्विक विस्तार का प्रतीक है।
सीएम भजनलाल ने राजस्थान की खूबसूरती और फिल्म उद्योग के लिए इसकी उपयोगिता पर जोर देते हुए कहा कि राजस्थान के बिना बॉलीवुड की कल्पना ही नहीं की जा सकती। यहां का रेगिस्तान, अरावली की पहाड़ियां, चंबल के खूबसूरत घाट, विशाल किले और वन्य अभयारण्य फिल्म निर्माताओं के सपनों को साकार करने के लिए बेहतरीन कैनवास प्रदान करते हैं।
सीएम भजनलाल ने कहा कि हमारी सरकार फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के तहत 15 दिनों में फिल्म निर्माण की अनुमति देती है। सीएम भजनलाल ने फिल्म जगत के दिग्गजों को राजस्थान में शूटिंग करने का न्योता दिया और कहा कि जो रंग और संस्कृति फिल्म इंडस्ट्री चाहती है, वह सब राजस्थान में उपलब्ध है। हमारी 8 करोड़ जनता और सरकार, फिल्म जगत के लोगों के स्वागत के लिए हमेशा तैयार है।
राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान कला और संस्कृति की भूमि है। IIFA जैसे आयोजन से यहां के पर्यटन और फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। उन्होंने इस बार IIFA के ग्रीन कारपेट पर जोर देते हुए कहा कि हम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में भी राजस्थान अव्वल रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सभी बॉलीवुड सितारों का फोटो सेशन हुआ। जयपुर की पिंक सिटी इस समय बॉलीवुड की चमक से रोशन हो रही है। IIFA अवॉर्ड्स की भव्य रात का सभी को बेसब्री से इंतजार है।
Updated on:
08 Mar 2025 06:05 pm
Published on:
08 Mar 2025 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
