
इंदिरा गांधी नगर योजना में अब मिलेगा बीसलपुर का पानी
इंदिरा गांधी नगर योजना में अब मिलेगा बीसलपुर का पानी
— अब 5 एमएलडी पानी मिलेगा इंदिरा गांधी नगर को
जयपुर। इंदिरा गांधी नगर योजना (Indira Gandhi Nagar Yojana) के लोगों के लिए राहत की खबर है। इंदिरा गांधी नगर में अब लोगों को पीने के लिए बीसलपुर का पानी (Bisalpur water) मिल सकेगा। जलदाय विभाग इंदिरा गांधी नगर में 5 एमएलडी पानी उपलब्ध कराएगा, जिसमें 4 एमएलडी पानी बीसलपुर योजना और 1 एमएलडी पानी नलकूप से आपूर्ति किया जाएगा। इससे यहां के करीब 4 हजार मकानों में रह रही बडी आबादी को पानी मिल सकेगा।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि पिछले कई दिनों से इंदिरा गांधी नगर में पीने के पानी की किल्लत हो रही थी, जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी नियमित पेयजल आपूर्ति की मांग की जा रही थी। इस पेयजल संबंधी समस्या को दूर करने को लेकर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें तय हुआ कि आवासन मण्डल तत्काल 5 करोड़ रुपए पीएचईडी को देगा और पीएचईडी 4 एमएलडी बीसलपुर का जल और 1 एमएलडी पानी नलकूप से इंदिरा गांधी नगर योजना को आपूर्ति करेगा। साथ ही यह भी तय हुआ कि हिस्सा राशि के संबंध में आवासन मण्डल प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को अंतिम निर्णय के लिए भिजवाएगा। इंदिरा गांधी नगर आवासन मण्डल की ओर से साल 2004 में बसाया गया था। यहां 10 हजार मकान बनाये गये थे, जिसमें से लगभग 4 हजार मकानों में आबादी निवास कर रही है।
Published on:
21 May 2020 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
