29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 से 11 जनवरी तक हाई ब्रिड मोड पर आयोजित होगा JIIF

नए साल में 7 से 11 जनवरी तक हाईब्रिड मोड पर होने जा रहे जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 52 देशों के 279 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। फेस्ट कई फिल्मों के वल्र्ड प्रीमियर का गवाह बनेगा

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 28, 2021


अब तक 52 देशों की 279 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
कई फिल्मों के होंगे वल्र्ड प्रीमियर
जयपुर।
नए साल में 7 से 11 जनवरी तक हाईब्रिड मोड पर होने जा रहे जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 52 देशों के 279 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। फेस्ट कई फिल्मों के वल्र्ड प्रीमियर का गवाह बनेगा।
ये रहेगा ऑनलाइन फिल्मों की स्क्रीनिंग का शिड्यूल
8 जनवरी को 26 देशों की 70, 9 जनवरी को 24 देशों की 68, 10 जनवरी को 21 देशों की 66 और 11 जनवरी को 22 देशों की 69 फिल्मों की ऑनलाइन स्क्रीनिंग की जाएगी। ऑनलाइन शेड्यूल की गई फिल्में 24 घंटे यानि अगले दिन की रात 12 तक लाइव रहेंगी जिन्हें जिफ की वेबसाइट https://www.jiffindia.org/पर देखा जा सकता है।
दिखाई जाएंगी अवॉर्डेड फिल्में
फिल्मों की स्क्रीनिंग का सिलसिला सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक जारी रहेगा। यहां दिखाई जाने वाली कुल 108 फिल्मों से 90 फिल्में वो होंगी जिनको इस बार पुरस्कृत किया जा रहा है। यहां 8 जनवरी को 10 देशों की 31, 9 जनवरी को 13 देशों की 23, 10 जनवरी को 15 देशों की 32 और 11 जनवरी को 8 देशों की 22 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
डेलीगेट्स रजिस्ट्रेशन जारी
फेस्ट की सभी गतिविधियों में प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है जिसके लिए जिफ की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jiffindia.org/ पर रजिस्ट्रेशन जारी है।

अभिमंयु और कृतिका रहे विनर
राजस्थान स्टेट पिकलबॉल टूर्नामेंट सम्पन्न
जयपुर।
राजस्थान स्टेट पिकल बॉल टूर्नामेंट में अंडर-16 जूनियर कैटेगरी में बॉयज और गल्र्स सिंगल्स में सीकर के अभिमन्यु सिंह और जयपुर की कृतिका ने गोल्ड जीता। टूर्नामेंट डायरेक्टर निखिल सिंह ने बताया कि अंडर- 16 जूनियर कैटेगरी में डबल्स का खिताब जयपुर के सिद्धार्थ और वंश ने और जयपुर की अनन्या और स्वस्ति ने अपने नाम किया। जबकि मिश्रित युगल के विनर हरिवंश और स्वस्ति रहे। टूर्नामेंट में 15 जिलों के 150 से अधिक खिलाडि़यों ने भाग लिया। समापन समारोह में श्री महामंडेलश्वर और श्री स्वामी ज्ञाननेश्वर पुरी ने सभी विजेताओं को पदक और आशीर्वाद दिया। स्वामी की के साथ नरेंद्र और कपिल अग्रवाल ने भी सभी खिलाडिय़ों को संबोधित किया। जयपुर पिकलबॉल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट नवीन पोद्दार ने बताया कि सीनियर वर्ग में पुरुष और महिला युगल जयपुर के आदित्य, लक्ष्य और अस्मि, मेघा ने जीता जबकि मिश्रित युगल के विनर राम और मेघा रहे। पुरुष सिंगल्स का खिताब दिव्यांशु ने अपने नाम किया। राजस्थान स्टेट पिकलबॉल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राकेश जांगिड़ ने बताया सभी खिलाड़ी गुजरात में होने वाली नेशनल टूर्नामेंट राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।