
फाइल फोटो पत्रिका
Jai Hind Sabha BJP Attack : बाड़मेर में सोमवार को कांग्रेस ने सेना के सम्मान में ‘जय हिंद सभा’ की। यहां सभा कर कांग्रेस ने भाजपा की ‘तिरंगा यात्रा’ को जवाब देने की कोशिश की है। कांग्रेस ने इस सभा के माध्यम से राजनीतिक सक्रियता दिखाई और भाजपा व प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस संघ फोबिया से ग्रसित हो गई है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस की जय हिंद सभा को ‘खीज सभा’ बताते हुए कांग्रेस नेताओं के बयानों को सिरे से खारिज कर दिए।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्र भक्ति का पाखंड करते हुए रैली का नाम तो जय हिंद रख दिया, लेकिन बातें देश को विभाजित करने वाली ही करते रहे। कांग्रेस संघ फोबिया से ग्रसित हो गई है।
मदन राठौड़ ने सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते है कि संघ परिवार का तिरंगे में विश्वास नहीं है। यह उनके अल्पज्ञान का द्योतक है, क्योंकि उस कालखंड में केवल सरकारी इमारतों पर ही तिरंगा फहराने की अनुमति थी। जबसे, सुप्रीम कोर्ट ने जिंदल मामले में इसे आम आदमी का अधिकार बताया, तब से संघ मुख्यालय पर भी ध्वजारोहण होता है। सीजफायर के प्रस्ताव को भारतीय सेना ने अपनी शर्तों पर स्वीकार किया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस की जय हिंद सभा को ‘खीज सभा’ बताते हुए कांग्रेस नेताओं के बयानों को सिरे से खारिज कर दिए। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस यह भूल जाती है कि स्वतंत्रता आंदोलन में डॉ. हेडगेवार सहित 6 हजार से ज्यादा स्वयंसेवक 9 माह तक जेल में रहे थे।
यह भी पढ़ें :कंवरलाल मीणा की सदस्यता रद्द होते ही सरगर्मियां तेज
Published on:
27 May 2025 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
