
राजधानी के बड़े प्रोजेक्ट, अब 4 के हाथों में कमान
Jaipur JDA जयपुर। शहर के बड़े प्रोजेक्ट Jaipur IPD Tower को गति देने के लिए जेडीए ने अब इंजीनियरिंग विंग की कमान चार इंजीनियरों को सौंपी है। जेडीए में अब दो की जगह चार अभियांत्रिकी निदेशक होंगे। Engineering Director सीई अशोक कुमार चौधरी को निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम की जिम्मेदारी सौंपी है, वहीं सीई महेन्द्र कुमार माथुर को निदेशक अभियांत्रिकी द्वितीय की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि एसीई देवेन्द्र गुप्ता अब निदेशक अभियांत्रिकी तृतीय का कार्य देखेंगे। इसके अलावा अजय गर्ग को निदेशक अभियांत्रिकी चतुर्थ की जिम्मेदारी दी गई है। इन्हें जोन के साथ अलग—अलग प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी दी गई है। शहर के बड़े प्रोजेक्ट्स को बांट दिया गया है।
चौधरी को आईपीडी टॉवर की जिम्मेदारी
जेडीए सचिव उज्जवल राठौड ने एक आदेश जारी कर सीई अशोक कुमार चौधरी को निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम लगाया है, इन्हें जोन 1,3,4 व 8 के अलावा आईपीडी टॉवर, ओटीएस ब्रिज, बीटू बाइपास मल्टीलेवल ब्रिज व जवाहर सर्किल जैसे बड़े प्रोजेक्टों की जिम्मेदारी दी गई है।
रिंग रोड प्रोजेक्ट की कमान अब माथुर को सौंपी
जेडीए में निदेशक अभियांत्रिकी द्वितीय लगाए गए महेन्द्र कुमार माथुर को जोन 9, 10, 11, 12, 13, 14 के अलावा रिंग रोड प्रोजेक्ट, हाउसिंग व गार्डन शाखा की जिम्मेदारी दी है।
गुप्ता को सौंपी सोडाला एलिवेटेड व झोटवाड़ा आरओबी की जिम्मेदारी
निदेशक अभियांत्रिकी तृतीय देवेन्द्र गुप्ता को पीआरएन के अलावा सोडाला एलिवेटेड, झोटवाड़ा आरओबी, रामनिवास बाग पार्किंग, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर व गांधी दर्शन म्यूजियम की जिम्मेदारी दी गई है।
गर्ग को लक्ष्मी मंदिर अंडरपास की जिम्मेदारी
निदेशक अभियांत्रिकी चतुर्थ अजय गर्ग को जोन 2,5 , 6 व 7 की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा द्रव्यवती प्रोजेक्ट, लक्ष्मी मंदिर अंडरपास, सिविल लाइंस आरओबी व शहर की सड़कों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Published on:
09 Mar 2022 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
