
सरकारी जमीन, सुविधा क्षेत्र, पार्क पर अतिक्रमण तो घुमाइए फोन, तुरंत पहुंचेगा अमला
Jaipur JDA Action Encroachment: जयपुर। सरकारी जमीनों के साथ पार्क व आम रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण और अवैध निर्माणों को लेकर जेडीए अब सख्त हो गया है। इन अतिक्रमणों के खिलाफ जेडीए ने एक ओर जहां कार्रवाई तेज कर दी है, वहीं अब आम जनता भी इन अवैध निर्माणों व अतिक्रमणों की शिकायत आसानी से जेडीए में कर सकेगी। इसके लिए जेडीए प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाया है। जहां जनता 0141-2575252, 2575151 नंबरों पर अतिक्रमणों की शिकायतें दर्ज करा सकेगी। जेडीए अधिकारियों की मानें तो जनता की शिकायतों पर अब तुरंत कार्रवाई होगी।
जेडीए के आंकड़ों पर नजर डाले तो रोजाना कंट्रोल रूम पर 40 से 50 शिकायतें लोग दर्ज करा रहे है। इनमें अवैध निर्माणों के साथ सड़क सीमा पर हो रहे अतिक्रमणों की शिकायतें अधिक आ रही है। जेडीए प्रशासन ने इन शिकायतों को देखते हुए कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए है, जिससे हर जोन क्षेत्र में आने वाली शिकायतों का प्रभावी कार्रवाई की जा सके। जेडीए मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जयपुर में अतिक्रमण के विरूद्ध जीरो टोलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है। जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की रोकथाम के पूरे प्रयास किये जा रहे है। जानकारी में आते ही अवैध निर्माणों और अतिक्रमणों को ध्वस्त कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाता है।
पहले नोटिस, फिर ध्वस्तीकरण
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल विधिक प्रक्रिया अपनाकर अतिक्रमी को जेडीए अधिनियम की धारा 72 का नोटिस दिया जाता है। इसके बाद अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाती है।
यहां करें शिकायत
सरकारी भूमि, सुविधा क्षेत्र, पार्क, रोड पर अतिक्रमण हो तो जनता जेडीए के कंट्रोल रूम नं. 0141-2575252, 2575151 शिकायत दर्ज करा सकती है।
Published on:
07 Dec 2022 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
