21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेडीए की बड़ी कार्रवाई, स्कूल भवन व कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स के गेटों पर चुनवा दी ईटें…

Jaipur JDA Action जेडीए ने जयपुर में 2 जगहों पर बड़ी कार्रवाई की। इसमें पीआरएन (साउथ) में चार मंज़िला अवैध व्यवसायिक बिल्डिंग को सील कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
जेडीए की बड़ी कार्रवाई, स्कूल भवन व कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स के गेटों पर चुनवा दी ईटें... देखिए VIDEO

जेडीए की बड़ी कार्रवाई, स्कूल भवन व कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स के गेटों पर चुनवा दी ईटें... देखिए VIDEO

Jaipur JDA Action जयपुर। जेडीए ने बुधवार सुबह जयपुर में 2 जगहों पर बड़ी कार्रवाई की। इसमें पीआरएन (साउथ) में चार मंज़िला अवैध व्यवसायिक बिल्डिंग को सील कर दिया। वहीं जोन 7 में एक स्कूल की पुरानी बिल्डिंग का विस्तार करते हुए उसके ऊपर बनाई 3 नई मंजिलों को सील किया।

जेडीए मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन पीआरएन ( साउथ) क्षेत्राधिकार में भूखंड संख्या -332 ,सुमेर नगर - प्रथम में 240 वर्ग गज क्षेत्रफल में जेडीए की स्वीकृति व अनुमति के बिना सैटबैक्स व बाइलॉज का उल्लंघन करते हुए बेसमेंट सहित चार मंज़िला अवैध व्यवसायिक बिल्डिंग बनाई जा रही थी। मामला सामने आने पर जेडीए एक्ट का नोटिस जारी किया जा कर अवैध निर्माण को रुकवाया गया, अवैध निर्माण को हटाने के लिए भूस्वामी को पाबंद किया गया था। इसके बावजूद भी भूस्वामी द्वारा अवैध निर्माण नही हटाया । सक्षम स्वीकृति के बाद नोटिस जारी कर निर्माणाधीन अवैध व्यावसायिक बिल्डिंग के प्रवेश द्वारों पर ईंटों की चुनाई करवाकर पुख्ता सीलिंग की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़े: जेडीए इंजीनियरिंग शाखा में बड़ा बदलाव, मचा हड़कंप, 6 एक्सईएन को बाहर भेजा

सैनी ने बताया कि जेडीए के जोन 7 एरिया में निवारू रोड पर हरनाथपुरा में बने एक स्कूल पर कार्रवाई की गई। यहां स्कूल संचालक ने एग्रीकल्चर जमीन पर जेडीए की बिना अनुमति और लैंड कन्वर्जन करवाए स्कूल की बिल्डिंग बना रखी थी। इस बिल्डिंग का विस्तार करते हुए 3 मंजिला और उसके ऊपर बिल्डिंग बना ली। इस बिल्डिंग के काम काे रूकवाने के लिए पिछले महीने 16 अगस्त को नोटिस भी जारी किया, लेकिन इसके बावजूद भी अवैध निर्माण नहीं हटाया और निर्माण जारी रखा। इसके बाद आज इन तीनों नई बिल्डिंग को सील करने की कार्रवाई की गई।