26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच मंजिला इमारत में बना लिए 14 फ्लैट, ऊपरी तीन मंजिलें सील, तीसरी मंजिल तक अवैध हिस्से पर चलाया बुलडोजर

Jaipur JDA: जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को सुबह जोन 7 में पांच मंजिला इमारत में बनाए गए 14 अवैध फ्लैट पर कार्रवाई की।

less than 1 minute read
Google source verification
पांच मंजिला इमारत में बना लिए 14 फ्लैट, ऊपरी तीन मंजिलें सील, तीसरी मंजिल तक अवैध हिस्से पर चलाया बुलडोजर

पांच मंजिला इमारत में बना लिए 14 फ्लैट, ऊपरी तीन मंजिलें सील, तीसरी मंजिल तक अवैध हिस्से पर चलाया बुलडोजर

Jaipur JDA: जयपुर। जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को सुबह जोन 7 में पांच मंजिला इमारत में बनाए गए 14 अवैध फ्लैट पर कार्रवाई की। जेडीए ने अनुमोदित आवासीय योजना वैशाली एलिगेंस में 299 वर्गगज में बनी इमारत के नक्शे के विपरित बने निर्माण पर कार्रवाई शुरू की।

अप्रूव्ड नक़्शे के विपरीत बनी 4, 5 व 6ठी मंज़िलों को सील कर दिया गया, जबकि तीन मंजिल के भी सैटबेक्स एरिया के अवैध निर्माण पर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि सैट बैक्स एवं बिल्डिंग बाईलॉज का उल्लंघन करते हुए पांच मंज़िल पूर्ण व छठी मंज़िल (आंशिक) का निर्माण कर अवैध बिल्डिंग-14 अवैध फ़्लैट्स बना लिए गए, जिसमें जेडीए से अप्रूव्ड नक़्शे के विपरीत बनी 4, 5 व 6ठी मंज़िलों की पुख़्ता सीलिंग की कार्रवाई की गई और नीचे सेटबेक्स का उल्लंघन कर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: ग्रेटर निगम की 5वीं साधारण सभा में विकास पर मंथन, निशाने पर मेयर-प्रशासन और मिल सकती है यह सौगात

अवैध अतिक्रमण को हटाया
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-पीआरएन (साउथ) में अनुमोदित आवासीय योजना तिरूपती विहार में 30 फीट रोड पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।