
जीरो सैटबैक में बनी 5 अवैध दुकानों को किया सील
जीरो सैटबैक में बनी 5 अवैध दुकानों को किया सील
— जेडीए प्रवर्तन शाखा की कार्रवाई
जयपुर। जेडीए ने मंगलवार को जोन 2 में दिल्ली रोड़ पर स्थित गैर अनुमोदित योजना मानबाग में बिना अनुमति के जीरो सैटबैक पर बनी 5 अवैध दुकानों को सील (Jaipur JDA Illegal Action building sealed) किया। वहीं जोन-पीआरएन (नॉर्थ) सी जोन बाईपास एक्सप्रेस हाईवे की सर्विस रोड के समानान्तर स्थित एचटी लाइन की सेफ्टी कोरीडोर के बाद 30’ रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 2 में दिल्ली रोड़ पर स्थित गैर अनुमोदित योजना, मानबाग स्कीम नं. 6 के आवासीय भूखण्ड संख्या 41 में बिल्डिंग बायलॉज का गम्भीर वायलेशन कर जेडीए की बिना अनुमति एवं स्वीकृति केे सैटबैक को कवर कर 5 दुकानों का अवैध निर्माण कर लिया गया, उक्त अवैध निर्माण के प्रवेश द्वारों व दरवाजो पर ताले-सील चपडी लगाकर अवैध व्यवसायिक दुकानों को सील किया गया। उन्होंने बताया कि जेडीए की अेार से जोन-पीआरएन-नॉर्थ में पश्चिम विहार विस्तार योजना के भूखण्ड सं. 1 से 9 के भूस्वामियों की ओर से सी जोन बाईपास एक्सप्रेस हाईवे की सर्विस रोड के समानान्तर स्थित एच.टी. लाईन की सेफ्टी कोरीडोर के बाद 30’ रोड सीमा पर अवैध 2 दुकानें, 5 बाउण्ड्रीवाल, 2 टीनशेडनुमा निर्माणों सहित अन्य अतिक्रमणों को हटाया गया।
Published on:
03 Aug 2021 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
