जयपुर। जेडीए ने नोटिस थमाया तो मकान मालिकों ने खुद ही अवैध निर्माणों को हटाना शुरू कर दिया है। जेडीए ने एक दिन पहले सांगानेर और शिवदासपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बनाने और उसका भंडारण करने वालों के निर्माणों का निरीक्षण कर अवैध निर्माण मिलने पर नोटिस दिए, इसके बाद शुक्रवार को मकान मालिकों ने खुद ही अवैध निर्माण हटाना शुरू कर दिया।
वाटिका रोड, वसुंधरा कॉलोनी में प्लॉट नंबर 40 पर शराब के भंडारण के लिए बने निर्माण को मकान मालिक बद्रीनारायण और कानाराम शर्मा ने खुद ही हटवा लिया है। जेडीए प्रवर्तन दस्ते के साथ जोन टीम ने निरीक्षण के दौरान सांगानेर और शिवदासपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बनाने और उसका भंडारण करने वालों के निर्माणों को अवैध माना है। कृषि भूमि का अकृषि उपयोग करने और जीरो सेटबैक पर निर्माण करने को लेकर जेडीए ने नोटिस जारी किए थे।
इनको दिए थे नोटिस
जेडीए ने भवन मालिक गणेश नारायण यादव, ग्यारसी लाल, बद्री नारायण शर्मा और राहुल कटारिया के अलावा किराएदार रवि बालोत और अशोक चौधरी को नोटिस जारी किए है। ये नोटिस निर्माणाधीन मकानों पर चस्पा किए गए है। इन नोटिसों में 28 जनवरी शाम पांच बजे तक का सुनवाई के लिए समय दिया था। जेडीए की कार्रवाई और जुर्माना राशि से बचने के लिए मकान मालिकों ने खुद ही अवैध निर्माण को हटा लिया है।