8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेडीए ने बांटे 15 हजार पट्टे, कमाए 122 करोड़

प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) में जेडीए (Jaipur JDA) ने गुरुवार तक 15 हजार पट्टे बांट (lease distribution) दिए है। इसमें 127 लीज होल्ड के पट्टे दिए है, जबकि 240 फ्री होल्ड के पट्टे जारी किए है। वहीं 1900 नाम हस्तान्तरण और 700 उप विभाजन किए है। 9 हजार बिल्डिंग प्लान अप्रुव्ल, 8500 एकमुश्त लीज मुक्ति प्रमाण पत्र जारी किये जा चुके हैं। जेडीए ने प्रशासन शहरों के अभियान में अब तक करीब 122 करोड़ रूपए भी कमाए है।

2 min read
Google source verification
जेडीए ने बांटे 15 हजार पट्टे, कमाए 122 करोड़

जेडीए ने बांटे 15 हजार पट्टे, कमाए 122 करोड़

जेडीए ने बांटे 15 हजार पट्टे, कमाए 122 करोड़
— प्रशासन शहरों के संग अभियान
— 127 लीज होल्ड के पट्टे दिए, 240 फ्री होल्ड के पट्टे किए जारी

जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) में जेडीए (Jaipur JDA) ने गुरुवार तक 15 हजार पट्टे बांट (lease distribution) दिए है। इसमें 127 लीज होल्ड के पट्टे दिए है, जबकि 240 फ्री होल्ड के पट्टे जारी किए है। वहीं 1900 नाम हस्तान्तरण और 700 उप विभाजन किए है। 9 हजार बिल्डिंग प्लान अप्रुव्ल, 8500 एकमुश्त लीज मुक्ति प्रमाण पत्र जारी किये जा चुके हैं। जेडीए ने प्रशासन शहरों के अभियान में अब तक करीब 122 करोड़ रूपए भी कमाए है।

जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि आमजन को अधिक से अधिक पट्टे जारी किए जाने और सरकार की ओर से दी जा रही छूटों, शिथिलताओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए जेडीए की ओर से शिविर लगाए जा रहे है। ये शिविर जेडीए कार्यालय के अलावा योजना स्थल पर भी लगाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि जोन उपायुक्तों की ओर से टीम वर्क कर प्रशासन शहरों के संग अभियान में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ज्यादा से ज्यादा पट्टे जारी किए जाने के लिए कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक दिन शिविर आयोजित किये जा रहे है। सप्ताह में तीन दिन मौके पर या योजना स्थल पर शिविर आयेाजित किये जा रहे हैं। जेडीए ने अब तक 15 हजार पट्टे बांटे है।

आज यहां लगाए शिविर
जोन 1 में मालवीय नगर ब्लॉक, जोन 2 में जेम्स कॉलोनी, दौलत विहार, स्कीम नं.-2 एल.एस.नगर, जैम्स कॉलोनी (जैम्स बगीची), जेपी कॉलोनी (एबीसी ब्लॉक), शंकर नगर, राधा गोविन्द, स्कीम नं. 06 जगदम्बा कॉलोनी, स्कीम नं. 02 पृथ्वी नगर, जोन 3 में लालकोठी योजना नेहरू पैलेस, जोन 4 में ज्ञान विहार, विष्णु गार्डन, जोन 5 अशोक नगर, अजमेर रोड, जोन 6 में भवानी शंकर कॉलोनी, स्कीम नं. 4 ब्लॉक सी, 4-सी जमुनापुरी, गणेश नगर (सीताली), गणेश नगर-ाा, गणेश नगर-02, बालाजी विहार-25 डी, राजेन्द्र नगर ए, पवनपुरी ईस्ट, रामश्ेवरधाम, लक्ष्मी नगर ए, जोन 7 में गोविन्दपुरा करधनी, जोन 8 स्वर्ण विहार, शिव एन्कलेव, पत्रकार कॉलोनी, दादू दयाल नगर सीडी, जोन 9 में महल विस्तार, रामनगरिया विस्तार, जोन-11 में समृद्धि एन्कलेव, जोन-12 में मनसा नगर, गणेश विहार, गंगा विहार, जोन-13 में सांईसटेक सिटी एवं जोन-14 रॉयल क्रिस्टल सिटी योजनाओं के शिविर आयोजित किये गये।