13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रीन सिटी व हेरीटेज सिटी के विशिष्ट पैरामीटरर्स संशोधन पर सरकार लगाएगी मुहर

ग्रीन सिटी व हेरीटेज सिटी के विशिष्ट पैरामीटरर्स संशोधन पर सरकार मुहर लगाएगी। जेडीए में सोमवार को हुई भवन मानचित्र समिति (ले आउट प्लान) (Building Map Committee) की बैठक में यह तय हुआ। इसके लिए ग्रीन सिटी व हेरीटेज सिटी के लिए विशिष्ट पैरामीटरर्स निर्धारित करने के प्रकरण संशोधन के साथ अनुमोदन के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को भिजवाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बैठक में 5 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
ग्रीन सिटी व हेरीटेज सिटी के विशिष्ट पैरामीटरर्स संशोधन पर सरकार लगाएगी मुहर

ग्रीन सिटी व हेरीटेज सिटी के विशिष्ट पैरामीटरर्स संशोधन पर सरकार लगाएगी मुहर

ग्रीन सिटी व हेरीटेज सिटी के विशिष्ट पैरामीटरर्स संशोधन पर सरकार लगाएगी मुहर

— भवन मानचित्र समिति ने किया निर्णय
— भवन मानचित्र समिति ने किए 5 प्रकरणों का अनुमोदन

जयपुर। ग्रीन सिटी व हेरीटेज सिटी के विशिष्ट पैरामीटरर्स संशोधन पर सरकार मुहर लगाएगी। जेडीए में सोमवार को हुई भवन मानचित्र समिति (ले आउट प्लान) (Building Map Committee) की बैठक में यह तय हुआ। इसके लिए ग्रीन सिटी व हेरीटेज सिटी के लिए विशिष्ट पैरामीटरर्स निर्धारित करने के प्रकरण संशोधन के साथ अनुमोदन के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को भिजवाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बैठक में 5 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया।

जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि बैठक में सूरजपुरा तहसील सांगानेर में 0.61 हैक्टेयर भूमि व्यावसायिक प्रयोजन एकल पट्टे का अनुमोदन किया गया। फ्लैटेड हाउसिंग स्कीम, मनोहरपुरा कच्ची बस्ती के संस्थानिक भूखण्ड सं. 2 स्थल मानचित्र में सेटबैक में शिथिलता एवं निर्माण अवधि बढाने के लिए प्रकरण सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया।

ग्राम चक नं. 7 बाढमीणान तहसील सांगानेर में 2.46 हैक्टेयर भूमि पर आवासीय मुख्यमंत्री जन आवास योजना 2015 प्रोविजन 3 सी के तहत योजना अपना घर, ग्राम सीतारापमुरा तहसील सांगानेर में 1.19 हैक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना आर.आर. विला एवं ग्राम दयालपुरा तहसील सांगानेर में करीब 1.40 हैक्टेयर भूमि पर मुख्यमंत्री जन आवास योजना 2015 प्रोविजन 3 सी के तहत योजना गोपी कृष्णा एनक्लेव के मानचित्रों का अनुमोदन किया गया। जोनल प्लान-10 की प्रस्तावित 18 मीटर सडक को कमिटमेंट अनुसार अलाइमेंट रखे जाने का निर्णय लिया गया।