
7 माह में तैयार होंगे 'गरीब के घर'
7 माह में तैयार होंगे 'गरीब के घर'
— जेडीए बनाएगा 1192 आवास
— जल्द शुरू होगा काम, जुलाई तक काम पूरा करने का टारगेट
जयपुर। मुख्यमंत्री जन आवास योजना (शहरी) (Chief Minister Jan Awas Yojana (Urban) के तहत राजधानी में गरीबों के आवास बनाए जाएंगे। जेडीए (Jaipur JDA) इस योजना के तहत करीब 1192 आवास तैयार करेगा। इसका काम जल्द ही शुरू करने की तैयारी है। जेडीए ने ये आवास बनाने का टारगेट जुलाई 2022 रखा है।
जेडीए अधिकारियों की मानें तो मुख्यमंत्री जन आवास योजना के प्रावधानों के तहत जेडीए की सृजित योजनाओं में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के परिवारों के लिए 1192 आवासो का निर्माण करवाया जाएगा। ये आवास जी+3 पैटर्न पर बनाए जाएंगे। जेडीए ने इसकी तैयारी कर ली है। ये आवास जेडीए की महल रोड के पास खेड़ा जगन्नाथपुरा, वाटिका के पास सूर्य नगर, तथा अजमेर रोड पर आनन्द विहार योजनाओं में बनाए जाएंगे। इसमें सबसे अधिक 552 आवास जेडीए की आवासीय योजना आनंद विहार में बनाए जाएंगे। वहीं खेड़ा जगन्नाथपुरा आवासीय योजना में 384 और सूर्य नगर योजना में 256 आवास बनाए जाएंगे। जेडीए अधिकारियों की मानें तो इसके लिए जेडीए ने टेंडर कर लिए है। जेडीए अधिकारियों के अनुसार इन आवासों में 2 कमरे, रसोई घर, स्नान घर, शौचालय आदि की सुविधा मिलेगी। इन योजनाओं में जेडीए सड़क, पानी, बिजली, सीवर, समुदायिक भवन आदि की मूलभूत सुविधा भी विकसित करेगा।
सब्सिडी का भी मिलेगा फायदा
यह योजना आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के परिवारों के लिये है। इन आवासों के लिए 1.5 लाख रूपए की सब्सिडी भारत सरकार से मिलती है। हालांकि सब्सिडी केन्द्र से मिलने के बाद ही पात्र लाभार्थीयों को इसका मिलेगा।
Published on:
22 Dec 2021 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
