Jaipur JDA Action Encroachment: जयपुर। सरकारी जमीनों के साथ पार्क व आम रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण और अवैध निर्माणों को लेकर जेडीए अब सख्त हो गया है। इन अतिक्रमणों के खिलाफ जेडीए ने एक ओर जहां कार्रवाई तेज कर दी है, वहीं अब आम जनता भी इन अवैध निर्माणों व अतिक्रमणों की शिकायत आसानी से जेडीए में कर सकेगी। इसके लिए जेडीए प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाया है। जहां जनता 0141-2575252, 2575151 नंबरों पर अतिक्रमणों की शिकायतें दर्ज करा सकेगी। जेडीए अधिकारियों की मानें तो जनता की शिकायतों पर अब तुरंत कार्रवाई होगी।
जेडीए के आंकड़ों पर नजर डाले तो रोजाना कंट्रोल रूम पर 40 से 50 शिकायतें लोग दर्ज करा रहे है। इनमें अवैध निर्माणों के साथ सड़क सीमा पर हो रहे अतिक्रमणों की शिकायतें अधिक आ रही है। जेडीए प्रशासन ने इन शिकायतों को देखते हुए कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए है, जिससे हर जोन क्षेत्र में आने वाली शिकायतों का प्रभावी कार्रवाई की जा सके। जेडीए मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जयपुर में अतिक्रमण के विरूद्ध जीरो टोलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है। जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की रोकथाम के पूरे प्रयास किये जा रहे है। जानकारी में आते ही अवैध निर्माणों और अतिक्रमणों को ध्वस्त कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाता है।