18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेडीए के 9 जोन उपायुक्तों को नई जिम्मेदारी

जेडीए में उपायुक्तों (Deputy Commissioners) का कार्यक्षेत्र को बदला (Change) गया है। इनमें 5 उपायुक्तों के जोन बदल दिए गए है, वहीं हाल ही जेडीए में आए 3 अधिकारियों को जोन (Zone) उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने इसके आदेश जारी कर दिए है। जेडीसी के आदेश के अनुसार शैफाली कुशवाहा को जोन 6 से हटाकर उपायुक्त जोन 3 बनाया है। अशोक कुमार योगी को जोन 8 से हटाकर उपायुक्त जोन 6 की जिम्मेदारी दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
जेडीए के 9 जोन उपायुक्तों को नई जिम्मेदारी

जेडीए के 9 जोन उपायुक्तों को नई जिम्मेदारी

जेडीए के 9 जोन उपायुक्तों को नई जिम्मेदारी

— जेडीए में बदले जोन उपायुक्त


जयपुर। जेडीए में उपायुक्तों (Deputy Commissioners) का कार्यक्षेत्र को बदला गया है। इनमें 5 उपायुक्तों के जोन बदल दिए गए है, वहीं हाल ही जेडीए में आए 3 अधिकारियों को जोन (Zone) उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने इसके आदेश जारी कर दिए है।

जेडीसी के आदेश के अनुसार शैफाली कुशवाहा को जोन 6 से हटाकर उपायुक्त जोन 3 बनाया है। अशोक कुमार योगी को जोन 8 से हटाकर उपायुक्त जोन 6 की जिम्मेदारी दी गई है। नरेश सिंह तंवर को जोन 11 के साथ जोन 8 का भी अतिरिक्त कार्य दिया गया है। सुमन देवी को जोन 3 से हटाकर उपायुक्त सिस्टम मैनेजमेंट लगाया है। बलवंत सिंह लिग्री को पीआरएन उत्तर द्वितीय की जगह अब उपायुक्त जोन 4 लगाया गया है। वहीं नव पदस्थापित मुकेश कुमार मीणा को जोन पीआरएन उत्तर द्वितीय, विजेन्द्र कुमार मीना को उपायुक्त जोन 9 और विजेन्द्र सिंह को उपायुक्त स्टोर लगाया गया है। इसके अलावा सुभाष चंद बोहरा अब उपायुक्त लैंड बैंक का काम देखेंगे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग