29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेडीए में बदले उपायुक्त, 21 उपायुक्तों का किया कार्य विभाजन

जेडीए में सोमवार को कई उपायुक्तों को बदल (Deputy Commissioner transferred) दिया, वहीं जेडीए में नवपदस्थापित उपायुक्तों को जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई। जेडीसी गौरव गोयल ने जेडीए के 21 उपायुक्तों का कार्य विभाजन किया। इनमें जेडीए में आए 6 उपायुक्तों को जिम्मेदारी दी गई। जबकि कई उपायुक्तों के जोन बदल दिए गए। जिन उपायुक्तों के पास दो या उससे अधिक जोनों की जिम्मेदारी थी, उनको अब एक ही जोन की जिम्मेदारी दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
जेडीए में बदले उपायुक्त, 21 उपायुक्तों का किया कार्य विभाजन

जेडीए में बदले उपायुक्त, 21 उपायुक्तों का किया कार्य विभाजन

जेडीए में बदले उपायुक्त, 21 उपायुक्तों का किया कार्य विभाजन

— जेडीसी गौरव गोयल ने जारी किए आदेश
— जेडीए में आए 6 उपायुक्तों को दी जिम्मेदारी

जयपुर। जेडीए में सोमवार को कई उपायुक्तों को बदल (Deputy Commissioner transferred) दिया, वहीं जेडीए में नवपदस्थापित उपायुक्तों को जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई। जेडीसी गौरव गोयल ने जेडीए के 21 उपायुक्तों का कार्य विभाजन किया। इनमें जेडीए में आए 6 उपायुक्तों को जिम्मेदारी दी गई। जबकि कई उपायुक्तों के जोन बदल दिए गए। जिन उपायुक्तों के पास दो या उससे अधिक जोनों की जिम्मेदारी थी, उनको अब एक ही जोन की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि 7 उपायुक्तों को यथावत रखा है।

जेडीसी गौरव गोयल ने एक आदेश जारी कर 21 उपायुक्तों का कार्य विभाजन किया है, उनमें 7 उपायुक्तों पर भरोसा जताते हुए उन्हें यथावत रखा गया है। इनमें पृथ्वीराज नगर के चारों उपायुक्तों के साथ जोन 5, जोन 6 और जोन 9 के उपायुक्तों को यथावत रखा गया है। हालांकि रामरतन शर्मा का जोन 2 का अतिरिक्त चार्ज हटा दिया गया है। वहीं उपायुक्त नरेश सिंह तंवर को भी एक जोन की जिम्मेदारी दी गई है।


किस को क्या दी जिम्मेदारी

उपायुक्त — कार्य
सुरेन्द्र सिंह यादव — जोन एक
बनवारी लाल — जोन 2
शैफाली कुशवाहा — उपायुक्त जांच
ममता यादव — जोन 4
बलवंत सिंह लिग्री — जोन 3
नानूराम सैनी — जोन 5
अशोक कुमार योगी — जोन 6
जगत राजेश्वर — जोन 7
शेर सिंह लुहाडिया — जोन 8
विजेन्द्र कुमार — जोन 9
हरफूल पंकज — जोन 10
ओमप्रकाश थानवी — जोन 14
नरेन्द्र सिंह तंवर — जोन 12
निशा — जोन 13
प्रवीण कुमार अग्रवाल — जोन 11
रामरतन शर्मा — उपायुक्त पीआरएन उत्तर प्रथम
मुकेश कुमार — उपायुक्त पीआरएन उत्तर द्वितीय
अंजू वर्मा — उपायुक्त पीआरएन दक्षिण प्रथम
मानसिंह मीणा — उपायुक्त पीआरएन दक्षिण द्वितीय
वीरेन्द्र सिंह द्वितीय — उपायुक्त प्रशासन, स्टोर
चन्द्र कुमार — उपायुक्त एसएम