10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जेडीए में दस्तावेज जांच के लिए शिविर

जेडीए में मंगलवार को 1024 फ्लैट्स व 111 भूखण्ड़ों के सफल आवेदकों के दस्तावेज जांच व आवंटन पत्र जारी करने के लिए शिविर (Camp for issuing document check and allotment letter) शुरू हुए। शिविर में लोगों के दस्तावेजों के जांच की गई। जेडीए की ओर से लॉटरी के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर और अल्प व मध्यम आय वर्ग के लिए अर्फोडेबल हाउसिंग पॉलिसी एवं निजी खातेदारी की योजनाओं में भूखण्डों का आवंटन किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
जेडीए में दस्तावेज जांच के लिए शिविर

जेडीए में दस्तावेज जांच के लिए शिविर

जेडीए में दस्तावेज जांच के लिए लगे शिविर

— विभिन्न आय वर्ग के सफल आवंटियों के लिए जेडीए ने लगाए शिविर
— लॉटरी से 1024 फ्लैट्स और 111 भूखण्ड़ किए थे आवंटित

जयपुर। जेडीए में मंगलवार को 1024 फ्लैट्स व 111 भूखण्ड़ों के सफल आवेदकों के दस्तावेज जांच व आवंटन पत्र जारी करने के लिए शिविर (Camp for issuing document check and allotment letter) शुरू हुए। शिविर में लोगों के दस्तावेजों के जांच की गई।

जेडीए अधिकारियों के अनुसार जेडीए की ओर से 26 फरवरी को लॉटरी के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर और अल्प व मध्यम आय वर्ग के लिए अर्फोडेबल हाउसिंग पॉलिसी एवं निजी खातेदारी की योजनाओं में 1024 फ्लेट्स एवं 111 भूखण्डों का आवंटन किया है। इन सफल आवंटियों के दस्तावेजों की जांच करने के साथ उन्हें आवंटन पत्र जारी करने के लिए जेडीए मुख्यालय स्थित जनसुनवाई केंद में शिविर लगाए गए। शिविर में लॉटरी में सफल रहे आवेदकों के दस्तावेज जांच और आवंटन सह मांग पत्र जारी करने का काम किया गया। पहले दिन जेडीए जोन 8, जोन 11 की योजनाओं के आवंटियों के लिए शिविर लगाया गया। वहीं जोन-11 की योजनाओं के शिविर 10 और 17 मार्च भी लगेंगे। इसके अलावा जोन-12 की योजनाओं के शिविर 12 मार्च, 17 मार्च और जोन-14 की योजनाओं के शिविर 10 मार्च, 16 मार्च, 18 मार्च और 19 मार्च को आयोजित किए जाएंगे।