
जेडीए इंजीनियरिंग शाखा में बड़ा बदलाव, मचा हड़कंप, 6 एक्सईएन को बाहर भेजा
Jaipur JDA engineering branch big change जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण प्रशासन ने बुधवार को इंजीनियरिंग शाखा में बड़ा फेरबदल कर दिया। इस फेरबदल में 6 एक्सईएन को बाहर का रास्ता दिखा दिया, जबकि 18 एक्सईएन के कामकाज में बदलाव कर दिया है। 17 एक्सईएन को नई पोस्टिंग मिल गई है। इनमें कई एक्सईएन यूडीएच व अन्य विभाग के आए है। वहीं 54 सहायक अभियंताओं (एईएन) को प्रमोशन के बाद पोस्टिंग मिल गई। 5 एईएन को इधर से उधर किया गया है।
जेडीए प्रशासन ने इंजीनियर्स शाखा में किए गए बदलाव में 6 एक्सईएन को जेडीए से मूल विभाग में भेज दिया है। इनमें देवेन्द्र केवलिया, राजेन्द्र कुमार शर्मा, शिव रतन पारीक, अयूब खान, हेमेन्द्र कुमार शर्मा, बहादुर सिंह को उनके पैतृक विभाग में भेज दिया गया है। जबकि 18 एक्सईएन का कामकाज बदल दिया है, इनमें कई के जोन बदल दिए गए है। हालांकि 13 एक्सईएन को यथावत रखा गया है। वहीं 17 एक्सईएन को भी पोस्टिंग मिल गई है।
उधर, 54 एईएन को प्रमोशन के बाद जेडीए के विभिन्न जोन व प्रोजेक्ट सेल में पोस्टिंग मिल गई। 5 एईएन को इधर से उधर किया गया है, वहीं 6 एईएन को यथावत रखा गया है।
Published on:
21 Sept 2022 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
