
अब गति पकड़ेंगे जयपुर के बड़े प्रोजेक्ट...
जयपुर। जेडीए में सोमवार को कार्यकारी समिति की बैठक हुई। JDA Executive Committee meeting इसमें जवाहर सर्किल, लक्ष्मी मंदिर व स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं और बी-2 बाईपास जंक्शन पर यातायात सुधार एवं सौंदर्यीकरण कार्य के बिड डाक्यूमेंट की कार्योत्तर स्वीकृति दी गई। Jaipur big projects approval वहीं बिड का अनुमोदन किया गया। राजभवन में विकास कार्य और सौंदर्यीकरण कार्य के बिड डाक्यूमेंट की कार्योत्तर स्वीकृति दी गई। बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा के बाद उनके अनुमोदन, स्वीकृति और कार्योत्तर स्वीकृतियां दी गई।
बैठक में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आंतरिक कार्यो में सिविल, विद्युत, लाईट, साउण्ड एवं अग्निशमन आदि की कार्योत्तर स्वीकृति दी गई। ऑक्सीजन प्लांट के ऑपरेशन एण्ड मेटीनेंस के कार्यो व डीएलपी की कार्योत्तर स्वीकृति दी गई। महात्मा गांधी म्यूजियम की विस्तृत डिजाईन, सामग्री विकास, प्रदर्शनी निर्माण, परीक्षण एवं कमीशनिंग के कार्यो की स्वीकृति दी गई। सिविल लाइंस आरओबी की सर्विस रोड की निविदा का अनुमोदन किया गया।
पन्नाधाय नगर योजना में विभिन्न विकास कार्यो की निविदा का अनुमोदन किया गया। मैट्रो एन्क्लेव योजना में विद्युतीकरण कार्यो की निविदा का अनुमोदन किया गया। गोनेर एवं बरखेडा में द्रव्यवती नदी में कल्वर्ट निर्माण करने का निर्णय लिया गया, निविदा का अनुमोदन किया गया। सिल्वन जैव विविधता आगरा रोड के तृतीय चरण के विकास कार्य के लिए जेडीए एवं वन विभाग के मध्य किये जाने वाले एमओयू का अनुमोदन किया गया।
इनका किया अनुमोदन...
— पृथ्वीराज नगर योजना में सिविर लाइन (1200 एमएम व 900एमएम) कार्यो की निविदा का अनुमोदन
— लोहामण्डी योजना में विद्युतीकरण कार्यो की निविदा का अनुमोदन
— वेस्ट-वे हाईट्स योजना में विद्युतीकरण कार्यो की निविदा का अनुमोदन
— अरावली नींदड बैनाड वन की जैव विविधता का संरक्षण एवं विकास कार्य, जयपुर के एमओयू की कार्योत्तर का अनुमोदन
इनकी भी मिली स्वीकृति
— सांझरिया में एसटीपी के निर्माण, ऑपरेशन एण्ड मेटीनेंस एवं अन्य कार्यो के बिड डाक्यूमेंट की कार्योत्तर स्वीकृति
— अर्फोडेबल हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत रिक्त आवासों को किराये पर दिये जाने के लिए कंससेसनर लगाये जाने व अन्य कार्यो की कार्योत्तर स्वीकृति
— सील शुदा अवैध बिल्डिंग को सीलमुक्त करने के लिए नवीन भवन विनियम - 2020 व गत 15 अप्रेल की राजस्थान सरकार की अधिसूचना के तहत जारी एमओपी आदेश की कार्योत्तर स्वीकृति जारी
इन्हें अगली बैठक के लिए किया डेफर...
प्राथमिक कैटेगिरी रोड जोन प्लान 16 की प्रस्तावित 60 मीटर सडक का एलाईमेंट एवं 30 कॉमर्शियल कॉरीडोर निर्धारण किया गया। सेक्टर रोड, मास्टर प्लान रोड व अन्य रोड और योजनाओं के लिए समर्पित भूमि के संबंध में जेडीए एक्ट एवं जेडएलसी के प्रस्ताव के साथ आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
Published on:
21 Feb 2022 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
