18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेडीए उद्यान खुलने का समय बढ़ाया

सेन्ट्रल पार्क (Central Park), रामनिवास बाग (Ramnivas Bagh) व वुडलैंड पार्क सहित जेडीए (Jaipur JDA) के सभी 90 उद्यान (Garden) अब सुबह 5 बजे खुलेंगे, जो 10 बजे तक खुले रहेंगे। वहीं शाम को 4 बजे खुलेंगे, जो रात 8 बजे बंद होंगे। जेडीए ने 2 जून से उद्यानों के खुलने की दोनों पारियों का समय बढ़ा दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
जेडीए उद्यान खुलने का समय बढ़ाया

जेडीए उद्यान खुलने का समय बढ़ाया

जेडीए उद्यान खुलने का समय बढ़ाया

- अब सुबह 5 से 10 बजे और शाम 4 से रात 8 बजे तक खुलेंगे उद्यान
- सेन्ट्रल पार्क, रामनिवास बाग व वुडलैंड पार्क सहित सभी 90 उद्यान खुलेंगे 2 पारियों में

जयपुर। सेन्ट्रल पार्क (Central Park), रामनिवास बाग (Ramnivas Bagh) व वुडलैंड पार्क सहित जेडीए (Jaipur JDA) के सभी 90 उद्यान अब सुबह 5 बजे खुलेंगे, जो 10 बजे तक खुले रहेंगे। वहीं शाम को 4 बजे खुलेंगे, जो रात 8 बजे बंद होंगे। जेडीए ने 2 जून से उद्यानों के खुलने की दोनों पारियों का समय बढ़ा दिया है।

जेडीए आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि जेडीए के सभी उद्यानों को 2 जून से सुबह 5 से 10 बजे तक और शाम 4 से रात 8 बजे तक खोला जाएगा। उद्यानों में सोशल डिस्टेंस, मास्क की पालना, गुटखा-तम्बाकू खाने-थूकने एवं धुम्रपान पर पहले की तरह ही रोक रहेगी। पार्कों में लगे ओपन जिम व अन्य उपकरणों के उपयोग पर प्रतिबन्ध रहेगा। इसके साथ ही उद्यानों में धार्मिक स्थल, फाउण्टेन, टॉय ट्रेन एवं बोटिंग को बंद रखा जाएगा। जेडीए ने पहले सुबह 7 से 10 बजे तक और शाम 4 से 6.45 बजे तक उद्यान खोले है।