14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर का बनेगा जीआईएस बेस्ड मास्टर डवलपमेंट प्लान, होगा शहर का विकास

Jaipur JDA: जयपुर शहर के नए मास्टर प्लान को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं। नवीन मास्टर प्लान से संबंधित कार्य के लिए जेडीए 10 करोड़ रुपए खर्च करेगा। यह मास्टर प्लान जीआईएस बेस्ड मास्टर डवलपमेंट प्लान-2047 होगा।

2 min read
Google source verification
जयपुर का बनेगा जीआईएस बेस्ड मास्टर डवलपमेंट प्लान, होगा शहर का विकास

जयपुर का बनेगा जीआईएस बेस्ड मास्टर डवलपमेंट प्लान, होगा शहर का विकास

जयपुर। जयपुर शहर के नए मास्टर प्लान को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं। नवीन मास्टर प्लान से संबंधित कार्य के लिए जेडीए 10 करोड़ रुपए खर्च करेगा। यह मास्टर प्लान जीआईएस बेस्ड मास्टर डवलपमेंट प्लान-2047 होगा। इसे लेकर जेडीए ने पीडब्ल्यूसी की बैठक में स्वीकृति जारी कर दी है। इसके साथ ही शहर के विकास के लिए करीब 58 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए।

आगरा रोड पर हैरिटेज सिटी अब मूर्त रूप लेगी। इसके लिए भी जेडीए ने तैयारी शुरू कर दी है। जेडीए जोन-10 में हेरिटेज सिटी में चौपड़ बनाने और गेट निर्माण कार्य पर 7.10 करोड़ रूपए खर्च होंगे। वहीं नाहरगढ़ बायोलोजिकल पार्क टाईगर सफारी का भी विकास होगा। यहां विकास कार्यों के लिए 4.54 करोड़ रूपए के बजट को बढ़ाकर 7.56 करोड़ रूपए कर दिए गए है। इससे बायोलोजिकल पार्क टाईगर सफारी में कई काम होंगे।

एलिवेटेड कॉरिडोर की तैयारी
जेडीए ने टीला नंबर-7 जवाहर नगर से रोटरी सर्किल तक प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर की तैयारी शुरू कर दी है। इस एलिवेटेड कॉरिडोर की डीपीआर का काम होगा। इसके लिए जेडीए 5 करोड रुपए खर्च करेगा।

सडकें चमकेगी, मीडियन का होगा विकास
जेडीए शहर की मुख्य सड़कों के साथ मीडियन के विकास के काम भी करेगा। इसमें कई मुख्य सड़कों पर डामर की परत चढ़ाई जाएगी, वहीं मीडियन के काम होंगे। जेडीए जोन-एक में गांधी सर्किल से केन्द्रीय विद्यालय तक झालाना रोड का नवीनीकरण किया जाएगा। इस सड़क पर 2.26 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। नगर निगम क्षेत्र आदर्श नगर, सेठी कॉलोनी और जवाहर नगर में कई सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा, इस पर 6.98 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। जेडीए क्षेत्र में रिंग रोड के पीएपी क्षेत्र फागी रोड़ व मुहाना रोड-सेज जंक्शन के नवीनीकरण पर 2.50 करोड़ खर्च होंगे। जेडीए इनके विकास कार्यों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।

मीडियन पर बनेगी आरसीसी वॉल
जेडीए जोन-7 में खातीपुरा तिराहा से सिरसी मोड तक मीडियन का काम होगा, इसके साथ ही मीडियन के आरसीसी वॉल बनाई जाएगी। इस काम पर 3.49 करोड रूपए खर्च किए जाएंगे। जेडीए ने इस काम की प्रशासनिक व वित्तिय स्वीकृति जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें: नगर निगम बांटेगा फलदार पौधे, सिटी पार्क में लगेंगे 20 हजार पौधे

ये काम भी होंगे
- रलावता में 30 एमएलडी एसटीपी के ऑपरेशन व मेन्टीनेंस कार्य के लिए 15.12 करोड़ रूपए खर्च होंगे। जेडीए ने इसके लिए भी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है।