
Jaipur JDA प्रॉपर्टी बेच कमाए 1300 करोड़, अब 'विधायक आवास' की जमीन पर नजर
जयपुर। जेडीए ने अपना खजाना भरने के लिए जमीन बेचना शुरू कर दिया है। जेडीए ने वर्ष 2022-23 में 1023 प्रोपर्टीज का ऑक्शन कर 1300 करोड रुपए कमाए, अब जेडीए की नजर जालूपुरा में पुराने विधायक आवास की जमीन पर है। जेडीए ने इस जमीन का ऑक्सन करने की तैयारी की शुरू, इससे जेडीए को करोड़ो रुपये की आय होने की उम्मीद है।
जेडीए ने पिछले 5 वर्षो का रिकॉर्ड तोडते हुए वर्ष 2022-23 में 1023 प्रोपर्टीज का आक्शन किया, इससे जेडीए के खजाने में 1300 करोड रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। जेडीसी रवि जैन ने लैण्ड बैंक के सुदृढीकरण के लिए जोनवार समीक्षा की। इसमें प्राइम लोकेशन पर उपलब्ध संपतियों को ऑक्शन में करने के अफसरों को निर्देश दिए। जेडीए ने जयपुर शहर की प्राईम लोकेशन्स की जमीन बेची तो करोड़ो रुपए की कमाई हुई। अब जेडीए ने जालूपुरा में पुराने विधायक आवास की जमीन को बेचने की तैयारी शुरू कर दी है। इससे पहले यहां बने सभी विधायक आवासों को हटाया गया और जमीन को समतल कर उसके बाउंड्रीवॉल की गई। अब जेडीए ने इस जमीन का ऑक्सन करने की कवायद चल रही है। इससे जेडीय को करोड़ो की आय की उम्मीद है।
विकास पर होगा खर्च
जेडीसी रवि जैन का कहना है कि जेडीए की जमीन के ऑक्शन से जेडीए को रिकॉर्ड आय हुई है। इसे शहर के विकास कार्यो पर व्यय किया जायेगा, जिससे जयपुर शहर के विकास को गति मिलेगी।
जेडीए के जमीन बेचने का ब्यौरा
साल - प्रोपर्टी बेची - कमाई हुई
वर्ष 2018-19 - 269 प्रोपर्टीज - 292 करोड़
वर्ष 2019-20 - 356 प्रोपर्टीज - 289 करोड़
वर्ष 2020-21 - 489 प्रोपर्टीज - 295 करोड़
वर्ष 2021-22 - 1138 प्रोपर्टीज - 565 करोड़
Published on:
03 May 2023 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
