2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेडीए ने 1024 फ्लैट् और 111 भूखण्ड़ किए आवंटित

जेडीए की ओर से शुक्रवार को आर्थिक रूप से कमजोर एवं अल्प व मध्यम आय वर्ग के लिए अर्फोडेबल हाउसिंग पॉलिसी (Affordable Housing Policy) और निजी खातेदारी की योजनाओं में 1024 फ्लेट्स व 111 भूखण्डों की लॉटरी (Jaipur JDA Housing scheme Lottery) निकाली गई। जेडीए संयुक्त आयुक्त (संसाधन विकास) गिरिराज अग्रवाल ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर रेण्डम प्रणाली से 1024 फ्लेट्स व 111 भूखण्डों का आवंटन लॉटरी से किया।

less than 1 minute read
Google source verification
जेडीए ने 1024 फ्लैट् और 111 भूखण्ड़ किए आवंटित

जेडीए ने 1024 फ्लैट् और 111 भूखण्ड़ किए आवंटित

जेडीए ने 1024 फ्लैट् और 111 भूखण्ड़ किए आवंटित
— जेडीए ने निकाली लॉटरी
— अर्फोडेबल हाउसिंग पॉलिसी और निजी खातेदारी की योजनाओं के फ्लैट् और भूखण्ड़

जयपुर। जेडीए की ओर से शुक्रवार को आर्थिक रूप से कमजोर एवं अल्प व मध्यम आय वर्ग के लिए अर्फोडेबल हाउसिंग पॉलिसी (Affordable Housing Policy) और निजी खातेदारी की योजनाओं में 1024 फ्लेट्स व 111 भूखण्डों की लॉटरी (Jaipur JDA Housing scheme Lottery) निकाली गई। जेडीए संयुक्त आयुक्त (संसाधन विकास) गिरिराज अग्रवाल ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर रेण्डम प्रणाली से 1024 फ्लेट्स व 111 भूखण्डों का आवंटन लॉटरी से किया।

जेडीए की ओर से अर्फोडेबल हाउसिंग पॉलिसी के तहत तथा निजी खातेदारी की विभिन्न योजनाओं में कमजोर आय वर्ग के लिए 720 फ्लेटों तथा अल्प आय वर्ग के लिए 253 तथा मध्यम आय वर्ग के लिए 51 फ्लेट्स तथा निजी खातेदारी की विभिन्न योजनाओं में कमजोर आय वर्ग के लिए 32 भूखण्ड और अल्प आय वर्ग के लिए 79 भूखण्डों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। ईडब्ल्यूएस फ्लेट्स का क्षेत्रफल लगभग 350 वर्ग फीट तक, एलआईजी फ्लेट्स के लिए 351 से 550 वर्ग फीट तक तथा एमआईजी श्रेणी के फलेट्स 700 वर्ग फीट तक हैं। इसी तरह निजी खातेदारी की योजनाओं में भूखण्डों का क्षेत्रफल ईडब्ल्यूएस के लिए 45 वर्गमीटर तक व एलआईजी के लिए 46 से 75 वर्गमीटर तक हैं। जेडीए की ओर से लॉटरी से आवंटित किए गए फ्लेटों एवं भूखण्डों के पात्र आवेदकों की सूची जेडीए की वेबसाइट पर है। सफल आवेदकों को आवंटन की सूचना जेडीए की ओर से एसएमएस से भी दी जाएगी।