27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 बीघा भूमि पर तीन जगह बसा रहे अवैध कॉलोनी

जेडीए (Jaipur JDA) ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए निजी खातेदारी की करीब 7 बीघा भूमि पर तीन नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी (illegal residential colony) बसाने के प्रयास को विफल किया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया जोन-11 के क्षेत्राधिकार अजमेर रोड़ जयसिंहपुरा पचायत भवन के पास स्थित करीब 02 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अज्ञात के नाम से बिना भूरूपान्तरण कराये नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाई जा रही थी।

less than 1 minute read
Google source verification
7 बीघा भूमि पर तीन जगह बसा रहे अवैध कॉलोनी

7 बीघा भूमि पर तीन जगह बसा रहे अवैध कॉलोनी,7 बीघा भूमि पर तीन जगह बसा रहे अवैध कॉलोनी,7 बीघा भूमि पर तीन जगह बसा रहे अवैध कॉलोनी,7 बीघा भूमि पर तीन जगह बसा रहे अवैध कॉलोनी,7 बीघा भूमि पर तीन जगह बसा रहे अवैध कॉलोनी

7 बीघा भूमि पर तीन जगह बसा रहे अवैध कॉलोनी
- जेडीए प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई, अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को किया विफल

जयपुर। जेडीए (Jaipur JDA) ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए निजी खातेदारी की करीब 7 बीघा भूमि पर तीन नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी (illegal residential colony) बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया जोन-11 के क्षेत्राधिकार अजमेर रोड़ जयसिंहपुरा पचायत भवन के पास स्थित करीब 02 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अज्ञात के नाम से बिना भूरूपान्तरण कराये नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाई जा रही थी, इसके लिए बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनायी जा रही ग्रेवल सड़के व अन्य अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से पूर्णतः ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
नेवटा के आगे पीपला भरतसिंह में स्थित करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अज्ञात के नाम से बिना भूरूपान्तरण कराये नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाई जा रही थी, वहीं अजमेर रोड़ ग्राम-बगरू में स्थित करीब 03 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अज्ञात के नाम से बिना भूरूपान्तरण कराये नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के लिए बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनायी जा रही ग्रेवल सड़के व अन्य अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयासों को विफल किया गया।