28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइटेंशन लाइन के नीचे बना दी सड़क, जेडीए ने की ध्वस्त

जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की ओर से बुधवार को कार्रवाई करते हुए सेफ्टी कॉरीडोर 220 किलोवाट हाईटेशन लाईन के नीचे बनाई गई अवैध सड़क को ध्वस्त किया गया। जोन पीआरएन नोर्थ में जगदम्बा नगर ए में करीब 250 मीटर व विकास नगर बी में 230 मीटर लम्बाई तक बिल्ड़रो ने रातों-रात मलवा, मिट्टी डालकर बनायी गई अवैध डामर की सड़क को ध्वस्त (Illegal road demolished) किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
हाइटेंशन लाइन के नीचे बना दी सड़क, जेडीए ने की ध्वस्त

हाइटेंशन लाइन के नीचे बना दी सड़क, जेडीए ने की ध्वस्त

हाइटेंशन लाइन के नीचे बना दी सड़क, जेडीए ने की ध्वस्त
— जगदम्बा नगर ए में अवैध रूप से बनाई गई रोड को किया ध्वस्त
— जेडीए प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई
— सेफ्टी कॉरीडोर 220 किलोवाट हाईटेशन लाईन के नीचे बना दी सड़क


जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की ओर से बुधवार को कार्रवाई करते हुए सेफ्टी कॉरीडोर 220 किलोवाट हाईटेशन लाईन के नीचे बनाई गई अवैध सड़क को ध्वस्त किया गया। जोन पीआरएन नोर्थ में जगदम्बा नगर ए में करीब 250 मीटर व विकास नगर बी में 230 मीटर लम्बाई तक बिल्ड़रो ने रातों-रात मलवा, मिट्टी डालकर बनायी गई अवैध डामर की सड़क को ध्वस्त (Illegal road demolished) किया गया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने बताया कि प्रवर्तन प्रकोष्ठ की ओर से जोन-पीआरएन-नोर्थ के क्षेत्राधिकार जगदम्बा नगर ए में करीब 250 मीटर व विकास नगर बी ब्लॉक में 230 मीटर लम्बाई तक सेफ्टी कॉरीडोर 220 किलोवाट हाईटेशन लाईन के नीचे ही बिल्ड़रो की ओर से रातों-रात मलवा, मिट्टी डालकर डामर की सड़क का अवैध निर्माण किया जा रहा था। जबकी 18.6 मीटर का सेफ्टी कॉरीडोर छोडकर ही निर्माण किया जा सकता है। इससे स्थानीय लोगों-आमजन को जान-माल के भारी नुकशान का खतरा था, हाइटेशन लाईन के नीचे किसी भी प्रकार का निर्माण नही किया जा सकता। इसकी शिकायत प्राप्ति पर जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की ओर से मौके पर पहुंचकर जोन-पीआरएन-नोर्थ के राजस्व व तकनिकी स्टाफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से अवैध रूप से बनाई गई रोड को ध्वस्त किया गया।

उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-पीआरएन-नोर्थ और प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टाफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते की ओर से की गई।