22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

4 माह बाद एसएमएस अस्पताल में आईपीडी टावर की सौगात, एक ही जगह मिलेगी सभी चिकित्सकीय सुविधाएं

Jaipur JDA : वाई मानसिंह चिकित्सालय में बनने जा रहे आईपीडी टावर का निर्माण कार्य तेज गति से हो रहा है। जिसमें एक ही इमारत में लोगों को सभी चिकित्सकीय सुविधाएं मिल सकेगी।

Google source verification

जयपुर। सवाई मानसिंह चिकित्सालय में बनने जा रहे आईपीडी टावर का निर्माण कार्य तेज गति से हो रहा है। जिसमें एक ही इमारत में लोगों को सभी चिकित्सकीय सुविधाएं मिल सकेगी। लेकिन चुनावी साल होने से सरकार आधा—अधूरा टावर बनाकर उसका लोकार्पण करने की तैयारी में जुट गई है। अगस्त या सितंबर के अंत तक आईपीडी टावर की पांच मंजिलें पूरी तरह तैयार हो जाएगी। बाकि की मंजिलों को द्वितीय फेज में पूरा कर लिया जाएगा। ऐसे में सरकार के इस कार्यकाल में पांच मंजिला आईपीडी टॉवर की सौगात मिल पाएगी। आईपीडी टावर बनाने के लिए सरकार ने जयपुर विकास प्राधिकरण को कार्यकारी एजेंसी नियुक्त किया गया है।

यह टॉवर दो बेसमेंट, भूतल तथा 24 मंजिला बनेगा। इसकी ऊंचाई करीब 121.60 मीटर होगी। जेडीए ने इसे दो चरणों में पूरा करने को लेकर प्लान तैयार किया है। आईपीडी टॉवर के प्रथम चरण में ढाचे का पूरा काम करने के साथ हेलीपैड तथा 12 मंजिल तक सभी काम पूरे करने प्रस्तावित किए गए। प्रथम चरण के कार्य में लगभग 1100 बेड की सुविधाएं उपलब्ध कर अस्पताल का संचालन शुरू करना प्रस्तावित किया गया। वहीं आईपीडी टॉवर के दूसरे चरण का काम 29 नवम्बर 2024 तक करना तय किया गया है।