24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पावणों को दिखाने के लिए जयपुर के वीवीआईपी रोड की बदली सूरत, अब चला दिया बुलडोजर

Jaipur JDA JLN Marg Flower Pot: राजधानी के वीवीआई रोड जेएलएन मार्ग पर सुंदरता के नाम पर हजारों रुपए खर्च कर सुंदर फुलवारी के पौधे और गमले रखे गए। अब इन गमलों को न केवल हटाया जा रहा है, बल्कि इन्हें मिट्टी में मिलाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
जयपुर के वीवीआईपी रोड को पावणों को दिखाने के लिए बदली सूरत, अब चला दिया बुलडोजर

जयपुर के वीवीआईपी रोड को पावणों को दिखाने के लिए बदली सूरत, अब चला दिया बुलडोजर

Jaipur JDA JLN Marg Flower Pot: जयपुर। राजधानी के वीवीआई रोड जेएलएन मार्ग पर सुंदरता के नाम पर हजारों रुपए खर्च कर सुंदर फुलवारी के पौधे और गमले रखे गए। अब इन गमलों को न केवल हटाया जा रहा है, बल्कि इन्हें मिट्टी में मिलाया जा रहा है। गमलों को जेसीबी से तोड़कर उठाया गया है, इससे हजारों रुपए खर्च कर लगाए गमले मिट्टी में मिल रहे है।

इन्वेस्ट राजस्थान समिट के दौरान रखे गमले
जानकारों का कहना है कि जेडीए ने इन्वेस्ट राजस्थान समिट के दौरान शहर को सुंदर बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च किए, उस दौरान जेएलएल मार्ग पर हजारों रुपए खर्च कर फुलवारी के बड़े—बड़े गमले रखवाए गए।

यहां रखवाएं गए गमले
जेडीए ने समिट के दौरान जयपुर को सुंदर बनाने के लिए जेएलएन मार्ग पर स्लीप लेन और सड़क के बीच बरसाती नाले के उपर फुलवारी के गमले रखवाए थे। ये गमले रामनिवास बाग से जवाहर सर्किल तक रखवाए गए। तक पूरी सड़क को आकर्षक लुक भी दिया गया।

जेडीए ने खर्च किए हजारों रुपए
रामनिवास बाग से जवाहर सर्किल तक सैकड़ों बड़े बड़े गमले रखवाए गए। इन पर जेडीए ने हजारों रुपए खर्च किए थे।

अब मिट्टी मे मिलाया
अब समिट खत्म होने के बाद जेसीबी से इन गमलों को तोड़कर उठाया गया, जिससे ये गमले किसी काम के नहीं रहे, वहीं उनमें लगी फुलवारी और सजावटी पौधे भी मिट्टी में मिल गए।