JAIPUR JDA : जयपुर। राजधानी के मुख्य मार्गों व सैकड़ों कॉलोनी में इस बारिश में भी जलभराव से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है। सरकार ने बजट में शहर में 142 करोड़ रुपए में 5 जोन क्षेत्रों में मास्टर ड्रेनेज बनाने की घोषणा की, इसके लिए बजट भी स्वीकृत हो चुका, लेकिन धरातल पर सिर्फ दो जोन क्षेत्रों में ही काम शुरू हो पाया है, जबकि 3 जोन क्षेत्रों में अभी काम ही शुरू नहीं हुआ है।
मुख्यमंत्री बजट 2022—23 में शहर के मुख्य मार्गों पर बारिश के जलभराव से निजात दिलाने के लिए 5 जोन क्षेत्रों में मास्टर ड्रेनेज विकसित करने की घोषणा की। इसके तहत जोन 6, 8, 9, 10 और 11 में मास्टर ड्रेनेज सिस्टम तैयार करना है। इससे मुख्य मार्गों के साथ आसपास की कॉलोनियों में बारिश के जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगी। जेडीए ने इस काम को दो फेज में बांट कर ड्रेनेज विकसित करने की तैयारी शुरू की। इसमें प्रथम फेज में जोन 8 और जोन 10 में ड्रेनेज विकसित किया जा रहा है। जबकि द्वितीय फेज में जोन 6, 9 और जोन 11 में ड्रेनेज विकसित की जाएगी। इसमें सबसे बड़ा ड्रेनेज जोन 8 व 9 में विकसित होना है।
जोन 8 : वंदेमातरम् रोड पर मिलेगी जलभराव से निजात
जोन 8 में पृथ्वीराज नगर में वंदेमातरम् रोड पर करीब 6 किलोमीटर में मास्टर ड्रेनेज विकसित किया जा रहा है। धरातल पर इसका काम शुरू हो गया है। जेडीए ने करीब 25 फीसदी काम भी पूरा कर लिया है। 37 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हेा रहे इस ड्रेनेज से क्षेत्र की हजारों की आबादी को फायदा मिलेगा। यह ड्रेनेज वंदेमातरम् रोड से शुरू होकर स्कॉन रोड होते हुए मुहाना मंडी, नेवटा नहर तक बनाया जा रहा है। इससे पीआरएन के अलावा रामपुरा, कल्याणपुरा व आसपास के क्षेत्र की कई कॉलोनियों को फायदा मिलेगा। जेडीए अधिकारियों की मानें तो यह काम अगले 4 माह में पूरा हो जाएगा।
जोन 10 : गोनेर रोड पर मास्टर ड्रेनेज की इसी साल मिलेगी सौगात
गोनेर रोड के चार वार्डों की हजारों की आबादी को इसी साल मास्टर ड्रेनेज की सौगात मिलेगी। जेडीए यहां खानियां तिराहे से गोनेर पुलिया तक करीब 10 किलोमीटर में ड्रेनेज डाल रहा है। इस पर जेडीए 14 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। धरातल पर इसका काम शुरू हो चुका है, इसी साल अगस्त तक ड्रेनेज बनकर तैयार हो जाएगी। इसके बाद गोनेर रोड की हजारों की आबादी को जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी। इससे गोनेर रोड के दोनों ओर की 4 वार्डों की करीब 550 से अधिक कॉलोनियों को फायदा मिलेगा। इन कॉलोनियों के पानी निकासी का स्थाई समाधान हो सकेगा। ड्रेनेज बनने के बाद पानी गोनेर रोड के बड़े नाले में चला जाएगा।
जोन 6 : बैनाड़ रोड पर बनेगा ड्रेनेज, अभी टेंडर ही फाइनल नहीं
जोन 6 में बैनाड़ रोड पर मास्टर ड्रेनेज विकसित किया जाएगा। यहां दो भागों में यह ड्रेनेज बनाया जाएगा, जिसमें सीतावाली फाटक से खातीपुरा की पुरानी ड्रेन तक ड्रेनेज विकसित किया जाएगा। पीएनबी बैंक से शुरू होकर झोटवाड़ा आरओबी होते हुए यह ड्रेनेज बनाया जा जाएगा। इससे बैनाड़ रोड पर करीब 7 किलोमीटर क्षेत्र में बारिश में जलभराव से निजात मिलेगी। जेडीए इस काम पर करीब 25 करोड़ रुपए खर्च करेगा। हालांकि इसके लिए अभी टेंडर ही फाइनल नहीं हुए है। टेंडर फाइनल होने के बाद वर्कआॅर्डर दिया जाएगा।
जोन 9 : टेंडर हुए, धरातल पर काम शुरू नहीं
जोन 9 में जगतपुरा पुलिया से सेक्टर 80 में द्रव्यवती नदी तक मास्टर ड्रेनेज बनना है। यह ड्रेनेज रेलवे लाइन के साथ—साथ हाईटेंशन लाइन के नीेचे होकर गुजरेगा। इस पर जेडीए करीब 45 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इससे करीब 2 लाख की आबादी को फायदा मिलेगा। अभी टेंडर हुए है। टेंडर में जो दर आई है, वह मंत्री की स्वीकृति के लिए सरकार के पास जाएगी। वहां से स्वीकृति मिलते ही टेंडर फाइनल हो पाएगा। इसके बाद संबंधित फर्म को वर्कआॅर्डर दिए जाएंगे।
जोन 11 : इस बारिश में नहीं मिलेगी जलभराव से राहत
जोन 11 में भांकरोटा रोड पर करीब 2 किलोमीटर क्षेत्र में मास्टर ड्रेनेज बनेगा। इस पर करीब 9 करोड़ रुपए खर्च होंगे। टेंडर ही फाइनल नहीं हुए है, सिर्फ ईसी की में ट्रेंडर स्वीकृति मिली है। अभी फाइल यूडीएच मंत्री के पास स्वीकृति के लिए जाएगी, वहां से स्वीकृति मिलने के बाद ट्रेंडर फाइनल होंगे। इसके बाद मास्टर ड्रेनेज का काम शुरू हो पाएगा।