
जेडीए की नई योजना अमृत कुंज-द्वितीय, सृजित होंगे 1036 भूखण्ड
जेडीए की नई योजना अमृत कुंज-द्वितीय, सृजित होंगे 1036 भूखण्ड
— जेडीए भम्भौरी में विकसित करेगा अमृत कुंज-द्वितीय आवासीय योजना
— 100 बीघा में सृजित होगी योजना
— पहले सृजित अमृत कुंज योजना के 733 भूखण्डधारियों को भी किया जाएगा समायोजित
जयपुर। जेडीए भम्भौरी में नई आवासीय योजना (Jaipur JDA Housing scheme) ‘अमृत कुंज-द्वितीय’ (Amrit Kunj-II) विकसित करेगा। यह योजना 100 बीघा में सृजित की गई है, जिसमें 1036 भूखण्ड होंगे। इसमें 30 मीटर के 244 भूखंड, 50 मीटर के 247 भूखंड, 120 मीटर के 312 भूखंड होंगे। वहीं 225 मीटर के 27 और 220 मीटर के 18 भूखण्ड भी होंगे। योजना में कार्नर के 188 भूखण्ड होगें। इस योजना में 10 वर्ष से इंतजार कर रहे भूखंडधारियों को राहत मिलेगी।
जेडीए अधिकारियों के अनुसार अमृत कुंज-द्वितीय आवासीय योजना में 24 मीटर चौड़ी सडकें होगी। इसके अलावा सुविधा क्षेत्र और 4 पार्कों के लिए भूमि आरक्षित की गई है। इस योजना में पूर्व में सृजित अमृत कुंज योजना के 733 भूखण्डधारियों को समायोजित किया जाएगा। योजना में विकास कार्य करवाने के बाद लॉटरी के माध्यम से पूर्व में आंवटित भूखंडधारियों को पुनः आवंटन किया जाएगा, जिससे 10 वर्ष से इंतजार कर रहे भूखंडधारियों को राहत मिलेगी। पुरानी अमृत कुंज योजना कालवाड में 2010 में अनुमोदित की गयी थी, जिसमें 733 भूखण्डों का आवंटन लॉटरी से किया गया था, लेकिन वर्ष 2012 में हाईकोर्ट ने उक्त योजना को डूब क्षेत्र में बताकर स्टे दिया था।
Published on:
20 Jul 2021 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
