
जेडीए ने लॉन्च की 4 नई आवासीय योजना
जेडीए ने लॉन्च की 4 नई आवासीय योजनाएं
- यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, यूडीएच सचिव व जेडीसी लॉन्च की नई योजनाएं
- 1229 भूखण्ड लॉटरी से होंगे आवंटित, लॉटरी 25 सितंबर को
- जोन 14, जोन 11 व जोन 9 के साथ जोन पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) में है ये योजनाएं
जयपुर। जेडीए ने रविवार को राजधानी में चार नई आवासीय योजनाएं (New housing schemes) लॉन्च की है। जेडीए की ये योजनाएं पृथ्वीराज नगर उत्तर—प्रथम, जगतपुरा, जयसिंहपुरा बांस, भांकरोटा और टोंक रोड पर वाटिका के पास है। इन योजनाओं में 1801 भूखंड है, इनमें 1229 भूखण्ड लॉटरी के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे। भूखंडों के लिए आॅनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए है। भूखंडों का आवंटन लॉटरी से किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर होगी। वहीं भूखंडों की लॉटरी 25 सितंबर को निकाली जाएगी। वहीं बाकि शेष भूखंडों को नीलामी में बेचा जाएगा।
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, यूडीएच सचिव भास्कर ए सावंत और जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने ये योजनाएं लॉन्च की है। इनमें गोकुल नगर, एपीजे अब्दुल कलाम नगर, हीरा लाल शास्त्री नगर और निलय कुंज योजना शामिल है। यूडीएच मंत्री धारीवाल ने कहा कि इन योजनाओं में विकास कार्यों के लिए बजट को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई हैं। एपीजे अब्दुल कलाम नगर में 2.25 करोड़ रुपए, हीरालाल शास्त्री नगर में 4.88 करोड़ रुपए ओर निलय कुंज योजना में 1.95 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है। जैसे—जैसे भूखंडों की बिक्री होगी, विकास के काम होते जाएंगे।
यहां है योजनाएं
1. गोकुल नगर — पृथ्वीराज नगर उत्तर—प्रथम
2. निलय कुंज — जेडीए के जोन 9 में जगतपुरा
3. एपीजे अब्दुल कलाम नगर — जेडीए के जोन 11 में जयसिंहपुरा बास
4. हीरा लाल शास्त्री नगर — जेडीए के जोन 14 में टोंक रोड पर वाटिका के पास
Published on:
16 Aug 2020 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
