20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नारी का बास में जल्द आएगी नई आवासीय योजना, आमेर में मिलेंगे फार्म हाउस

JDA New Housing Scheme: राजधानी के नजदीक नारी का बास में जल्द ही जेडीए आवासीय योजना लेकर आएगा। इसके साथ ही आमेर के काट में जेडीए अपनी जमीन पर फार्म हाउस योजना विकसित करेगा।

2 min read
Google source verification
नारी का बास में जल्द आएगी नई आवासीय योजना, आमेर में मिलेंगे फार्म हाउस

नारी का बास में जल्द आएगी नई आवासीय योजना, आमेर में मिलेंगे फार्म हाउस

JDA New Housing Scheme: जयपुर। राजधानी के नजदीक नारी का बास में जल्द ही जेडीए आवासीय योजना लेकर आएगा। इसके साथ ही आमेर के काट में जेडीए अपनी जमीन पर फार्म हाउस योजना विकसित करेगा। यह निर्णय मंगलवार को जेडीए में हुई पीडब्ल्यूसी की बैठक में लिया गया। इसके अलावा बैठक में स्ट्रीट लाईट्स को एलईडी स्मार्ट लाइटिंग में बदलने और अजमेर एलिवेटेड रोड पर भी फसाड लाइटिंग लगाने का निर्णय लिया गया, इस काम पर करीब 8.63 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।

जेडीए आयुक्त रवि जैन की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक आयोजित की गई। इसमें जोन 2 में नगर निगम क्षेत्राधिकार की 60 फीट और इससे चौड़ी सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत के लिए 3.12 करोड की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। एयरपोर्ट रोड से हल्दीघाटी मार्ग (मौसम विभाग रोड) 160 फीट चौडी सडक सुदृढीकरण एवं नवीनीकरण के लिए 4.94 की स्वीकृति जारी की गई।

अजमेर एलिवेटेड रोड पर फसाड लाइटिंग
बैठक में जेडीए क्षेत्राधिकार में विभिन्न स्थानों पर स्थापित हाई प्रेशर सोडियम वेपर स्ट्रीट लाईट्स और सामान्य एलईडी लाइटिंग सिस्टम स्ट्रीट लाईट्स को एनबी से टी आधारित एलईडी स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम से बदलने का निर्णय लिया गया, इस काम के लिए 12.15 करोड की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। जेडीए की ओर से सोडाला एलिवेटेड रोड की तरह ही सोडाला चौराहे से अजमेर रोड तक अजमेर एलिवेटेड रोड के पिलर नं. 1 से 68 तक फसाड लाईटिंग किए जाने के लिए 8.63 करोड की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

नई योजना का अनुमोदन
बैठक में जोन 12 में ग्राम नारी का बास तहसील जयपुर में नवीन योजना सृजित करने का अनुमोदन किया गया। जोन 13 में आमेर तहसील के काट गांव में जेडीए स्वामित्व की भूमि पर फार्म हाउस योजना को विकसित करने का निर्णय लिया गया। जबकि जोन 2 में विद्याधर नगर योजना के सेक्टर 4 में तीन संस्थानिक भूखण्डों के पुनर्गठन किये जाने का अनुमोदन किया गया।

यह भी पढ़े: गलता तीर्थ में अनुठा आयोजन, उत्तर भारत में भी साकार हो रही दक्षिण भारतीय संस्कृति

ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में जेडीए सचिव उज्ज्वल राठौड, निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, निदेशक आयोजना, निदेशक वित्त सहित सभी जोन उपायुक्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता आदि मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग