12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संशोधित एसओपी व नवीन चैकलिस्ट के अनुसार होगा सेक्टर सड़कों का निर्माण

जेडीए शहर में सेक्टर सड़कों का निर्माण (Construction of sector roads) संशोधित एसओपी व नवीन चैकलिस्ट (SOP and new checklist) के अनुसार ही करवाएगा। इसके लिए जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए है। जेडीए के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन व पीआरएन) अवधेश सिंह ने शनिवार को जेडीए के सभी अधिकारियों को सेक्टर सडकों के निर्माण के लिए संशोधित एसओपी व नवीन चैकलिस्ट के बारे में जानकारी दी गई।

less than 1 minute read
Google source verification
संशोधित एसओपी व नवीन चैकलिस्ट के अनुसार होगा सेक्टर सड़कों का निर्माण

संशोधित एसओपी व नवीन चैकलिस्ट के अनुसार होगा सेक्टर सड़कों का निर्माण

संशोधित एसओपी व नवीन चैकलिस्ट के अनुसार होगा सेक्टर सड़कों का निर्माण
— जेडीसी गौरव गोयल ने सभी अधिकारियों को दिए निर्देश
— अधिकारियों का दी संशोधित एसओपी और नवीन चैकलिस्ट की जानकारी

जयपुर। जेडीए शहर में सेक्टर सड़कों का निर्माण (Construction of sector roads) संशोधित एसओपी व नवीन चैकलिस्ट (SOP and new checklist) के अनुसार ही करवाएगा। इसके लिए जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए है। जेडीए के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन व पीआरएन) अवधेश सिंह ने शनिवार को जेडीए के सभी अधिकारियों को सेक्टर सडकों के निर्माण के लिए संशोधित एसओपी व नवीन चैकलिस्ट के बारे में जानकारी दी गई।

जेडीसी गौरव गोयल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जेडीए की ओर से निर्धारित संशोधित एसओपी व नवीन चैकलिस्ट के अनुसार ही मुआवजा राशि, प्लानिंग, एलाईनमेंट, प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां, आरक्षण पत्र आदि का निर्धारण कर संबंधित प्रभावितों के प्रकरणों का निस्तारण किया जाए। उन्होंने बताया कि जेडीए की ओर से मास्टर प्लान-2025 को सुनियोजित रूप से क्रियान्वित करने के क्रम में प्राधिकरण क्षेत्र में सेक्टर सडकों के निर्माण के लिए पहले जारी एसओपी में संशोधन किया गया व नवीन चैकलिस्ट लागू की गई है। गत 8 फरवरी 2021 को आयोजित कार्यकारी समिति की 231वीं बैठक में सेक्टर व्यावसायिक भू-पट्टी के प्रकरणों में जविप्रा अधिनियम 1982 की धारा 44, 90क व एकल पट्टा आदि कार्रवाई में समरूरता लाने के लिए नीति निर्धारण, नवीन एसओपी, चैकलिस्ट और परिपत्र जारी किए जाने का अनुमोदन किया गया था।