14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

53 सेक्टर सड़कों पर 54 मिसिंग लिंक, अब होगा ये काम

Sector Road missing link: राजधानी जयपुर में 53 सेक्टर सड़कों में 54 मिसिंग लिंक है। इससे वर्षो से जनता परेशान हो रही है।

2 min read
Google source verification
53 सेक्टर सड़कों पर 54 मिसिंग लिंक, अब होगा ये काम

53 सेक्टर सड़कों पर 54 मिसिंग लिंक, अब होगा ये काम

Sector Road missing link: जयपुर। राजधानी में अधूरी पड़ी सेक्टर सड़कों का अब काम होगा। जयपुर में ऐसी 53 सेक्टर सड़कों में 54 मिसिंग लिंक है। इससे वर्षो से जनता परेशान हो रही है। अब जेडीए इन मिसिंग लिंक यानी अधूरी सड़को को पूरा करेगा। पहले अधिक यातायात दबाव वाली सड़कों का काम होगा, ऐसी हर जोन की 5-5 सेक्टर रोड का काम पूरा किया जाएगा। इसके बाद जोन की अन्य सड़कों को पूरा किया जाएगा।

जेडीए ने मिसिंग लिंक को पूरा करने के लिए सेक्टर सड़कों को तीन श्रेणियों में बांटा है। सेक्टर सड़कों के बीच आ रही जमीन को लेकर जेडीए ने जिन्हें मुआवजा दे दिया है, पहले जेडीए उनसे कब्जा लेगा। हालांकि इससे पहले जमीन मालिक को नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद सड़क बनाने का काम पूरा करेगा।

इन्हें देंगे नोटिस
सेक्टर रोड में बाधक बन रहे लोगों को जेडीए पहले धारा 44 के तहत नोटिस जारी करेगा। प्रभावितों काश्तकारों, खातेदारों को प्रचलित मुआवजा नीति के तहत अवाप्त की गई भूमि का मुआवजा देते हुए भूमि का कब्जा लेगा।

सेक्टर सड़कों को तीन श्रेणियों में बांटा
1. ऐसी जमीन, जो कि 90ए, 90 बी आदि के तहत जेडीए को पहले से समर्पित की जा चुकी है।
2. ऐसी जमीन, जो कि जेडीए की धारा 44 के तहत अवाप्त की जा चुकी है।
3. ऐसी जमीन, जिन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

यह भी पढ़े: पावणों को दिखाने के लिए जयपुर के वीवीआईपी रोड की बदली सूरत, अब चला दिया बुलडोजर

जोन उपायुक्तों को निर्देश
जेडीए आयुक्त रवि जैन ने बताया कि 53 सेक्टर सडकें चिन्ह्ति की गई है, जिनमें 54 मिसिंग लिंक लंबित है। इन अधूरी सड़कों को पूरा करने के लिए सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए गए है। जयपुर शहर में शेष रहे मिसिंग लिंक सड़कों की अवाप्त भूमि का कब्जा जनहित में आपसी समझाइश कर लिया जाएगा। मिसिंग लिंक सडकों का कार्य पूर्ण होने से स्थानीय लोंगों को सुविधा मिलेगी। मुख्य सड़कों से वाहनों का दबाव कम होगा।