
जेडीसी ने लिया ट्रैफिक सिंग्नल फ्री चौराहा प्रोजेक्ट का जायजा
जयपुर। राजधानी के चौराहों को ट्रैफिक सिंग्नल फ्री करने में जेडीए जुट गया है। इस प्रोजेक्ट्स के लिए चल रहे काम का निरीक्षण करने सोमवार को जेडीसी रवि जैन मौके पर पहुंचे। जेडीसी ने जवाहर सर्किल, बी-2 बाईपास जंक्शन टोंक रोड और लक्ष्मी मंदिर तिराहा जंक्शन पर निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स का जायजा लिया।
जेडीसी रवि जैन ने निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम एवं निर्माणकर्ता एजेंसियों से प्रोजेक्ट्स के चल रहे काम की गति को लेकर जानकारी ली। उन्होंने निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स के काम में आ रही समस्याओं को लेकर भी जाना, उन्होंने अधिकारियों को ट्रैफिक में सुधार करने एवं कार्य तीव्रगति से करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही जेडीसी ने ट्रैफिक को डायवर्ट करते हुए सभी प्रोजेक्ट्स को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम अशोक चौधरी, आर्किटेक्ट एवं सलाहकार अनूप भरतरिया और जेडीए के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। आपको बतादें कि शहर में तीन चौराहों को ट्रैफिक सिंग्नल फ्री करने का काम चल रहा है, जिसे जेडीए इस सरकार के कार्यकाल में ही पूरा करने में जुट गया है।
Published on:
24 Apr 2023 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
