scriptJaipur JDA Work Kartarpura drain Rejuvenated | द्रव्यवती नदी की तर्ज पर निखरेगा नाले का स्वरूप, पहले चलेगा बुलडोजर | Patrika News

द्रव्यवती नदी की तर्ज पर निखरेगा नाले का स्वरूप, पहले चलेगा बुलडोजर

locationजयपुरPublished: Dec 11, 2022 01:43:05 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

Kartarpura drain: राजधानी के करतापुरा नाले को द्रव्यवती नदी की तर्ज पर पक्का करने की फिर से तैयारी शुरू हो गई है। इसके साथ ही नाले पर एक एसटीपी भी लगाने की भी तैयारी है, जिससे नाले का गंदा पानी द्रव्यवती नदी में प्रवाहित नहीं हो।

द्रव्यवती नदी की तर्ज पर निखरेगा नाले का स्वरूप, पहले चलेगा बुलडोजर
द्रव्यवती नदी की तर्ज पर निखरेगा नाले का स्वरूप, पहले चलेगा बुलडोजर

Kartarpura drain: जयपुर। राजधानी के करतापुरा नाले को द्रव्यवती नदी की तर्ज पर पक्का करने की फिर से तैयारी शुरू हो गई है। इसके साथ ही नाले पर एक एसटीपी भी लगाने की भी तैयारी है, जिससे नाले का गंदा पानी द्रव्यवती नदी में प्रवाहित नहीं हो। इसके लिए जेडीए फिर से एक्शन प्लान बनाएगा। करतारपुरा पुलिया से शिप्रापथ तक करीब 4.8 किलोमीटर में नाले को पक्का किया जाएगा। इसके साथ ही नाले के अतिक्रमणों पर जेडीए बुलडोजर चलाएगा। हालांकि इससे पहले जेडीए फिर से नाले का ड्रोन सर्वे कराएगा, जो इसी सप्ताह शुरू होगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.