जयपुरPublished: Dec 11, 2022 01:43:05 pm
Girraj Sharma
Kartarpura drain: राजधानी के करतापुरा नाले को द्रव्यवती नदी की तर्ज पर पक्का करने की फिर से तैयारी शुरू हो गई है। इसके साथ ही नाले पर एक एसटीपी भी लगाने की भी तैयारी है, जिससे नाले का गंदा पानी द्रव्यवती नदी में प्रवाहित नहीं हो।
Kartarpura drain: जयपुर। राजधानी के करतापुरा नाले को द्रव्यवती नदी की तर्ज पर पक्का करने की फिर से तैयारी शुरू हो गई है। इसके साथ ही नाले पर एक एसटीपी भी लगाने की भी तैयारी है, जिससे नाले का गंदा पानी द्रव्यवती नदी में प्रवाहित नहीं हो। इसके लिए जेडीए फिर से एक्शन प्लान बनाएगा। करतारपुरा पुलिया से शिप्रापथ तक करीब 4.8 किलोमीटर में नाले को पक्का किया जाएगा। इसके साथ ही नाले के अतिक्रमणों पर जेडीए बुलडोजर चलाएगा। हालांकि इससे पहले जेडीए फिर से नाले का ड्रोन सर्वे कराएगा, जो इसी सप्ताह शुरू होगा।