13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Jewellery Show: आकर्षण का केंद्र बनी अनूठी फैशन ज्वैलरी

सीतापुरा के जेईसीसी में चल रहे Jaipur Jewellery Show का रविवार को तीसरा दिन था। रविवार होने के कारण शो में तीसरे दिन सुबह से ही विजिटर्स का हुजूम देखने को मिला।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 26, 2021

Jaipur Jewellery Show: आकर्षण का केंद्र बनी अनूठी फैशन ज्वैलरी

Jaipur Jewellery Show: आकर्षण का केंद्र बनी अनूठी फैशन ज्वैलरी


वीकेंड होने से रही भीड़
जयपुर
सीतापुरा के जेईसीसी में चल रहे जयपुर ज्वेलरी शो का रविवार को तीसरा दिन था। रविवार होने के कारण शो में तीसरे दिन सुबह से ही विजिटर्स का हुजूम देखने को मिला। इस दिसंबर शो का अनुभव लेने के लिए कई तो आस.पास के शहरों से इसमें शामिल हुए। एग्जीबिटर हॉल में बड़ी संख्या में ट्रेड विजिटर भी मौजूद थे। उन्होंने यहां स्टॉल ओनर्स के साथ विभिन्न प्रकार की ज्वैलरी के बारे में बातचीत की। खरीददारी के इच्छुक व्यक्तियों के साथ बातचीत कर उनकी क्वेरीज का समाधान करना व डिमांड को पूरा करना शो के एग्जीबिटर्स के लिए भी उत्साहपूर्ण रहा। इनमें से अधिकांश एग्जीबिटर्स गत कई वर्षों से जेजेएस के साथ जुड़े हुए हैं। शो में सोना चांदी, डायमंड के साथ कई तरह के स्टोन्स से बनी ज्वेलरी ने जयपुराइट्स को अट्रैक्ट किया। यहां हाथ से किए गए बारीक काम वाली ज्वैलरी भी शोकेस की गई है। इसी प्रकार गोल्ड प्लेटेड सिल्वर और स्टोन्स से बनी पारंपरिक ज्वैलरी भी एग्जिविट की गई है।इनके अलावा कई स्टॉल्स पर ईयरिंग्स, बैंगल्स, नैकलेस भी विजिटर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। इसके साथ ही स्टेटमेंट ईयरिंग्स, चार्म ब्रेसलेट्स के रूप में कंटम्परेरी ज्वैलरी के स्टॉल भी हैं।
महिलाओं के ज्वैलरी ब्रांड्स सम्मानित
शो में राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने छह ब्रांड्स की संस्थापक महिला ज्वैलरी डिजाइनर्स अद्वैत माथुर, निरूपा भट्ट, शिलो शिव सुलेमान, सुहानी पिट्टी, सुनीता शेखावत और तुहिना गोयल को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए जैम्स व ज्वैलरी व्यापार में सामूहिक रूप से प्रभावी स्किल डवलपमेंट प्रोग्राम तैयार करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इन उद्यमियों ने न सिर्फ अपनी कलात्मक प्रतिभा से अपना नाम कमाया है, बल्कि अपने संगठनों में विभिन्न भूमिकाओं में महिलाओं को शामिल करके उन्हें भी सशक्त बना रही हैं।


स्टोन पर कार्विंग से बनी अंगूठी
युवाओं के लिए एक्सप्रेशन ज्वैलरी के रूप में स्टोन पर कार्विंग कर बनाई गई अंगूठी ने युवाओं को आकर्षित किया। अंगूठी में तितली के डिजाइन को बखूबी उकेरा गया है। डिजाइनर वैभव ने बताया कि खास बात यह है कि इसकी कीमत 1500 रुपए से शुरू होती है जिसके कारण इसे मध्यमवर्गीय व्यक्ति भी आसानी से खरीद सकता है। इसके अलावा भी कई अन्य डिजाइन यहां देखने को मिल रहे हैं।

................

रोजकट डायमंड लगा सोने का पैन
शो में एक ज्वैलरी बूथ पर सोने के पैन ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। ज्वैलर मुकेश ने बताया कि पैन को रोज कट डायमंड से तैयार किया गया है। इसकी कीमत तकरीबन चार लाख रुपए है।

बसरा के मोती से सजी छमक चूड़ी
आधा किलो वजन की छमक चूड़ी का मॉडिफाई रूप भी यहां देखने को मिला। ज्वैलर पीयूष ने बताया कि पारम्परिक छमक चूड़ी को आज के समय के मुताबिक बदल कर गोल्ड के साथ बसरा के मोती, पोल्की के जरिए इसे बनाया गया है। इस पर मीनाकारी की गई है। इस हैंडमेड छमक चूड़ी की कीमत तकरीबन एक लाख रुपए से अधिक है।

डायमंड की अंगूठी पर बने श्रीकृष्ण
सर्टिफाइट जी कलर के डायमंड से बनी अंगूठी पर भगवान कृष्ण को उकेरा गया है। ज्वैलर दीप अग्रवाल ने बताया कि मीनाकारी से सजी अंगूठी की कीमत तकरीबन सवा लाख रुपए है

चांदी की सांप सीढ़ी और लूडो
सांप सीढ़ी और लूडो हम सभी ने कभी ना कभी जरूर खेला है लेकिन अगर चांदी से बने सांप सीढ़ी और लूडो खेलने को मिले तो मजा ही शायद कुछ और होगा। शो में एक बूथ पर इन्हें भी डिस्प्ले किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग